2008-07-01 12:31:19

आस्ट्रेलियाः विश्व युवा सम्मेलन के दौरान पुलिस को दिये अतिरिक्त अधिकार का विरोध


आस्ट्रेलिया के सिडनी नगर में इस माह होनेवाले विश्व युवा सम्मेलन के समय कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने के लिये स्थानीय पुलिस को अतिरिक्त अधिकार दे दिये गये हैं। 15 से 20 जुलाई तक विश्व युवा सम्मेलन होनेवाला है जिसके लिये सन्त पापा बेनेडिक्ट भी रोम से रवाना हो रहे हैं।

बताया जाता है कि सम्पूर्ण जुलाई माह के लिये सिडनी पुलिस की सत्ता को बढा़ दिया गया है जिसके दौरान वे कानून एवं व्यवस्था को भंग करने वालों को गिरफ्तार कर सकेंगे तथा उनपर पाँच हज़ार डालर तक का अर्थ दण्ड लगा सकेंगे। विश्व युवा दिवस के दौरान काथलिक विरोधी सन्देशों का प्रचार करनेवाले टी-शर्ट पहनना, विरोध प्रकट करने के लिये कोनडम टोपियों का वितरण करना या संगीत बजाना भी अपराध माना जायेगा। किन्तु न्यू साऊथ वेल्स के वकील संगठन के अनुसार यह नागर स्वतंत्रता का हनन है। संगठन की प्रवक्ता अन्ना काट्समान ने कहा है कि यह लोगों के बोलने एवं आवागमन की स्वतंत्रता का हनन है।

विश्व युवा दिवस के आयोजकों के अनुसार यह घटना सिडनी में सम्पन्न ओलिम्पिक खेलों से भी विशाल होगी जहाँ सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें को देखने के लिये कम से कम पाँच लाख तीर्थयात्री एकत्र हो रहे हैं। आस्ट्रेलिया में सन्त पापा बेनेडिक्ट 16वें की यह पहली प्रेरितिक यात्रा होगी।









All the contents on this site are copyrighted ©.