2008-06-30 14:45:50

अमेरिका के काथलिक बिशप्स कॉनफेरेन्स के अनुसार ‘द लव गुरु’ आपत्तिजनक















NEW DELHI: LOVE GURU FAILS FOLLOWING BOYCOTTS’   अमेरिका के काथलिक बिशप्स कॉनफेरेन्स के अनुसार ‘द लव गुरु’ आपत्तिजनक  होलीवूड में बनी फिल्म द लव गुऱु बॉक्स ऑफिस पर असफल हो गयी है। उक्त बातें अमेरिका में रह रहे राजन जे़द नामक एक हिन्हु नेता ने कहा है। उसके अनुसार द लव गुरु की विफलता के पीछे अनेक कारणों का योगदान रहा है फिर भी सबसे बड़ी बात जो इसके लिये जिम्मेदार है वह है हिन्दुओं के द्वारा इसका विरोध। जेद ने पिछले शुक्रवार को इस फिल्म को देखने के बाद में इसके विरोध का आह्वान किया था। ज्ञात हो कि ‘ द लव गुरु ’ नामक इस फिल्म को 20 जून को अमेरिका और कनाडा के दर्शकों के लिये रिलीज की गयी है। इस फिल्म को न केवल हिन्दुओं पर अन्य धर्मावलंबियों के विरोध का सामना करना पड़ा है। हिन्दुओं ने कहा कि इस फिल्म में हिन्दु धर्म, हिन्दु दर्शन और हिन्दुओं के आश्रम जीवन का मज़ाक उड़ाया गया है। एक रिपार्ट के अनुसार इस फिल्म का दुनिया के अन्य देशों में भी विरोध किया जायेगा विशेषकरके भारत और ऑस्ट्रेलिया में। जे़ड ने अपने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि चाहे कोई भी धर्म का क्यों न हो फिल्मों में उसका मज़ाक नहीं उड़ाया जाना चाहिये। अमेरिका के काथलिक बिशप्स कोनफेरेन्स ने ‘ द लव गुरु ’ को आपत्तिजनक बताया है। एक दूसरी रेटिंग एजेन्सी क्रिश्चियन स्पोटलाईट ने इसे अत्यधिक आपत्तिजनक कहा है। हिन्दु नेता ज़ेड ने कहा है कि होलीवूड को चाहिये कि वह विभिन्न धर्मो के प्रति संवेदनशील बने।
 
 







 
 










All the contents on this site are copyrighted ©.