2008-04-14 12:13:50

संत पापा बेनेदिक्त की आँखों से ईश्वरीय कृपा का अनुभूतिः जोर्ज बुश


अमेरिका के राष्ट्रपति जोर्ज बुश ने कहा कि जब वे संत पापा बेनेदिक्त की आँखों में देखते हैं तो उन्हें ईश्वरीय कृपा का अनुभूति होती है। राष्ट्रपति जोर्ज ने उक्त बातें उस समय कहीं जब वे इटरनल वर्ड टेलिविजन नेटवर्क के साथ साक्षात्कार में रायमन्ड आरोयो से बातें कर रहे थे।

रायमन्ड आरोयो ने बताया कि राष्ट्रपति बुश चाहते हैं कि संत पापा का अमेरिका में पूरे उत्साह से स्वागत किया जाये।उन्होंने बताया कि वे खुद ही ईसाईयों के महाधर्मगुरू संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें की हवाईअड्डे पर आगवानी करेंगे। यह पहला अवसर होगा कि राष्ट्रपति बुश ने खुद ही हवाईअड्डे पर जाकर आगन्तुक का स्वागत का निर्णय लिया है। राष्ट्रपति बुश ने कहा कि वे संत पापा को विशिष्ट सम्मान देना चाहते हैं क्योंकि संत पापा राष्ट्र के लिये अति विशिष्ट मेहमान हैं।

उन्होंने आगे कहा कि संत पापा अति विशिष्ट हैं क्योंकि वे विश्व के असंख्य लोगों के गुरू हैं वे एक राजनीतिज्ञ नहीं हैं पर एक धर्मगुरू हैं जिनके विचारों और सिद्धांतों का मैं सम्मान करता हूँ। उन्होंन आगे कि संत पिता के जो जीवनसंबंधी जो विचार हैं वे देश के सच्ची प्रगति के लिये बहुत आवश्यक हैं इसी लिये वे उनका बहुत सम्मान करते हैं।

इराक के ख्रीस्तीयों के बारे में पूछे गये सवाल के जवाब मे उन्होंने कहा कि वे सदा इराकी सरकार को यह बताते रहें हैं कि वे अल्पसंख्यकों की रक्षा के लिये उचित कदम उठायें क्योंकि इसी से प्रजातंत्र को मजबूत किया जा सकता है।








All the contents on this site are copyrighted ©.