2008-04-14 12:20:16

कार्डिनल जोजेफ तोमको को कनाडा में होने बाले आगामी उनचासवें यूखरिस्तिक काँग्रेस का प्रतिनिधि



संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने कार्डिनल जोजेफ तोमको को कनाडा में होने बाले आगामी उनचासवें यूखरिस्तिक काँग्रेस का प्रतिनिधि बनाया है।84 वर्षीय कार्डिनल तोमको अन्तरराष्ट्रीय काँग्रेस के लिये बनी धर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष रह चुके हैं और उन्होंने सुसमाचार प्रचार के लिये बनी समुदाय के भी प्रीफेक्ट रह चुके हैं। 2008 में आयोजित यूखरिस्तिक काँग्रेस का विषय है यूखरिस्तीय संस्कार लौकिक जीवन के लिये ईश्वरीय वरदान। जेनित समाचार सूत्रों के अनुसार अगले 15 से 22 जून तक दुनिया के प्रतिनिधि क्यूबेक शहर में जमा होंगे और यूखरिस्त के बारे में विचार विमर्श करेंगे।
समाचार के अनुसार इस यूखरिस्तीय सम्मेलन में बात विचार के अलावा धर्म शिक्षा धार्मिक क्रियाकलाप और तीर्थयात्रियों के लिये भी अनेक कार्यक्म बनाये गये हैं
क्यूबेक के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल मार्क क्वेलत ने बताया कि संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें यूखरिस्तीय सम्मेलन की आध्यात्मिक तैयारी बड़े उत्साह से कर रहे हैं पर व्यक्तिगत रूप से वे सम्मेलन में हाजिर नहीं भी हो पायेंगे। इसी समय संत पापा विश्व युवा दिवस समारोह के लिये सिडनी की यात्रा में होंगे।
कार्डिनल ने यह भी बताया कि संत पापा के उपस्थित नहीं हो पाने की संभावना के बावजूत लोगों इसकी तैयारी पूरे उत्साह से कर रहें हैं। ज्ञात हो यह दूसरा अवसर हैं जब अन्तरराष्ट्रीय यूखरिस्तीय समारोह का आयोजन कनाडा में हो रहा है। इसके पहले सन् 1910 ईस्वी में मोनट्रियल में इसका आयोजन किया गया था.








All the contents on this site are copyrighted ©.