2008-04-09 13:44:09

वेनेजुएला की कलीसिया और दक्षिणी अमेरिकी राज्यों के साथ वाटिकन के रिश्ते मजबूत बने रहेंगे।


वेनेजुएला की कलीसिया और दक्षिणी अमेरिकी राज्यों के साथ वाटिकन के रिश्ते मजबूत बने रहेंगे।

संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने कहा है कि वेनेजुएला की कलीसिया और दक्षिणी अमेरिकी राज्यों के साथ वाटिकन के रिश्ते मजबूत बने रहेंगे। संत पापा ने उक्त बातें उस समय कहीं जब उन्होंने वेनेजुएला के बिशपस कोनफेरेन्स के सदस्यों से मुलाकात की।

समाचार के अनुसार वेनेजुएला के बिशपों के प्रतिनिधि ने संत पापा को वेनेजुएला की कलीसिया की ओर से धन्यवाद दिया और बताया कि वेनेजुएला के सब ही लोग अपने ख्रीस्तीय विश्वास में मजबूत हैँ और सभी धर्माध्यक्ष, धर्मसमाजी पुरोहित और लोकधर्मी एक साथ मिलकर कार्य कर रहे हैं। वेनेजुएला बिशपस कोनफेरेन्स के सदस्यों ने संत पापा को यह भी बताया कि किस तरह से वेनेजुएला में पुरोहितीय बुलाहट की संख्या में वृद्धि हूई है और पुरोहितों का प्रशिक्षण अपने जोर शोर पर है ताकि सुसमाचार का प्रचार पूरे विश्व में हो सके। संत पापा के साथ यह मुलाकात 25 मिनटों तक चली। संत पापा के साथ जिन बिशपों ने मुलाकात की उनमें मराकइबो के महाधर्माध्यक्ष उबाल्दो सन्ताना, कोरो के महाधर्माध्यक्ष रोबेरतो लूकेर्त, काराकास के कार्डिनल जोरजे उरोसा और पुवेरतो काबेलो के धर्माध्यक्ष रामोन वितोरिया शामिल थे।

ज्ञात हो कि हाल में वेनेजुएला में काथिलक कलीसिया पर विभिन्न हमले हुए थे।और फरवरी महीने में राष्ट्रपति ह्यगो चावेज के समर्थक आर्चबिशप के मकान पर कब्जा कर लिये थे। और काराकास में संत पापा के राजदूत निवास के बाहर बम भी फेंका गया था।










All the contents on this site are copyrighted ©.