2008-04-05 09:22:48

हमारे नियमित कार्यक्रमों का परिचय


श्रोताओं को हमारा स्नेह भरा नमस्कार

काथलिक कलीसिया के परमधर्मगुरू सन्त पापा का रेडियो, वाटिकन रेडियो के नाम से विख्यात है। वाटिकन रेडियो प्रतिदिन 44 भाषाओं में प्रसारण करता है, जिनमें हिन्दी, उर्दु, तमिल, और मलयालम भी सम्मिलित है। इस वर्ष वाटिकन रेडियो का भारतीय विभाग अपनी 40 वीं वर्षगाँठ मना रहा है। इस उपलक्ष में राँची, चेन्नई तथा कोची में श्रोता सम्मेलन का आयोजन किया गया है। श्रोता सम्मेलन के अतिरिक्त प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया है तथा विशेष पत्रिकाएँ हेण्डबिल तथा पोस्टरों की छपाई की गई है।

हिन्दी प्रसारण संबंधी सूचनाएँ – 20 मिनट का हिन्दी प्रसारण प्रतिदिन भारतीय समयानुसार प्रातः छः बजकर दस मिनट से तथा सन्ध्या आठ बजकर बीस मिनट से होता हैः जिसके प्रस्तोता हैं इन्दौर की जूलयट क्रिस्टोफर, राँची के कमल और राँची के ही येसु समाजी फादर जस्टिन। उर्दु कार्यक्रम के प्रस्तोता हैं- पाकिस्तान के फ्राँसिस पौल।
शनिवार-रविवार
रविवारीय धर्मग्रंथ एवं आराधना विधि चिन्तनः
इस कार्यक्रम में काथलिक पूजनविधि पंचांग के अन्तर्गत रविवारीय धर्मपाठों पर चिन्तन प्रस्तुत किया जाता है।मात्र काथलिकों के लिये ही ये चिन्तन लाभप्रद हों ऐसा नहीं है। इनके श्रवण को आप सब आमंत्रित हैं। समसामयिक परिस्थितियों तथा आस्थागत् तथ्यों के विश्लेषण द्वारा इस आध्यात्मिक चिन्तन से अन्य धर्मावलंबी भी लाभान्वित हो सकते हैं।

सोमवार-मंगलवार
सन्त पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में प्रति रविवार एकत्र हजारों श्रद्धालुओं, तीर्थयात्रियों एवं पर्यटकों को देवदूत प्रार्थना से पूर्व प्रदत्त सन्त पापा के सन्देश, टी.वी. एवं समाचार पत्रों के माध्यम से विश्व भर में प्रसारित किये जाते हैं। इन अवसरों पर सन्त पापा शांति, न्याय, साहचर्य, नैतिकता, मानवाधिकार आदि के पक्ष में समकालीन अन्तराष्ट्रीय परिस्थितियों के अनुकूल मुखर वक्तव्य दिया करते हैं तथा सामूहिक देवदूत प्रार्थना के उपरान्त अपना प्रेरितिक आशीर्वाद प्रदान करते हैं। इसी का प्रसारण कार्यक्रम के प्रथम भाग में किया जाता है। द्वितीय भाग में युवा कार्यक्रम नई दिशाएँ प्रसारित किया जाता है।

मंगलवार-बुधवार
कलीसियाई दस्तावेजःएक अध्ययन, सन्त पापा के विश्व पत्रों तथा परमधर्मपीठ द्वारा प्रकाशित दस्तावेजों को सामान्य विश्वासियों के लिये बोधगम्य बनाना इस कार्यक्रम का उद्देश्य है।


बुधवार-वृहस्पतिवार
प्रति बुधवार परमधर्मपीठ में कलीसिया के परमाध्यक्ष देश-विदेश से एकक्ष तीर्थयात्रियों के हितार्थ नैतिक और आध्यात्मिक से परिपूरित धर्मशिक्षा के प्रसार करते हैं। श्रोताओं की सेवा में इसी की प्रस्तावना कर वाटिकन रेडियो का हिन्दी प्रसारण सत्य की खोज में सलंग्न लोगों की तृष्णा को बुझाने का मनोरथ रखता है। कार्यक्रम के दूसरे भाग में ‘श्रोताओं के पत्र’ प्रसारित किये जाते हैं।नैतिकता, आध्यात्मिकता, विश्वास तथा बाईबल संबंधी प्रश्नों का उत्तर विस्तार से दिया जाता है।गम्भीर सामाजिक एवं लोकोपकारी प्रश्वों, विशेष रूप से, प्रसारण सम्बधी प्रश्वों को प्राथमिकता दी जाती है।

वृहस्पतिवार-शु्क्रवार
वृहस्पतिवार सन्ध्या एवं शुक्रवार प्रातः पवित्र बाईबल एक परिचय कार्यक्रम प्रसारित किया जाता है जिसमें बाईबल व्याख्या प्रस्तुत की जाती है।धर्मग्रंथ ईश्वरीय प्रकाशना के प्रति विश्वासपूर्ण प्रत्युत्तर का संग्रह है। इसमें प्रभु येसु द्वारा युगयुगान्तर के लिए दिए गए मुक्तिसन्देश के साथ-साथ देश एवं कालबद्ध प्रसंग भी सम्मिलित हैं। मुक्तिसंदेश की समकालीन प्रासांगिकता का उद्घाटन करना पवित्र धर्मग्रंथ बाईबल एक परिचय कार्यक्रम का उद्देश्य है ताकि श्रोता इसके प्रवत्तक,येसु मसीह, का साक्षात्कार करते हुए पिता ईश्वर के प्रेमपूर्ण आमंत्रण को अपनी जीवनचर्या में ग्रहण कर सकें ।




 







All the contents on this site are copyrighted ©.