2008-03-29 13:50:58

मुस्लिम पत्रकार मागडी आलम की शादी काथलिक धर्मविधि के अनुसार


इताली दैनिक लिबेरो के अनुसार मुस्लिम पत्रकार मागडी आलम जिन्होंने पास्का पर्व की रात्रि को संत पापा की उपस्थिति में ईसाई धर्म को स्वीकार किया है 22 अप्रैल को काथलिक धर्मविधि के अनुसार शादी संस्कार ग्रहण करेगा। मागडी की शादी भालेन्टिना कोलोम्बो के साथ सम्पन्न होगी। आलम का नौ महीने के बेटे दाविदे को पहले ही बपतिस्मा संस्कार दिया जा चुका है।

55 वर्षीय आलम इल कोरियेरे देल्ला सेरा का सहायक निदेशक हैं। उन्हें उनके इस्लामिक कट्टरपंथी विरोधी लेखों और ईसाई धर्म की प्रति उनके झुकाव के कारण कई बार मौत की धमकियाँ भी मिल चुकीं हैं। हाल में दिये अपने साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि वे मृत्यु से नहीं डरते हैं और वे सत्य और स्वतंत्रता की अपनी खोज में वे सदा आगे बढ़ते ही रहेंगे।

ज्ञात हो कि इस्लाम धर्म के कट्टरपंथी, नरमपंथी और इस्लाम बुद्धिजीवी जिन्होंने हाल के वाटिकन में आयोजित अन्तर धार्मिक वार्ता मे भाग लिया था सबों ने मिलकर आलम के ईसाई धर्म स्वीकारने का विरोध किया था।

लोसेरभातोरे रोमानो के निदेशक जियान मारिया भियान ने कहा है कि मागडी आलम का बपतिस्मा किसी भी तरह से इस्लाम धर्म को ठेस पहुँचाने की मंशा को नहीं दिखाता है।

आलम ने इस महत्वपूर्ण निर्णय लेने के पहले बहुत मनन चिन्तन किया था और बहुत ही सोच विचार के बाद उन्होंने यह कदम उठाया है। इस संदर्भ में संत पापा की उपस्थिति और ही अर्थपूर्ण हो जाती है क्योंकि यह दिखाता है कि जब कोई व्यक्ति सोच समझ कर काथलिक धर्म को बिना दबाव के स्वीकार करता है तो संत पापा उन्हें नम्रतापूर्वक अवश्य ही स्वीकार करेंगे। यह संत पापा और काथलिक कलीसिया की धार्मिक स्वतंत्रता के संबंध में स्पष्ट और नम्र संकेत है।








All the contents on this site are copyrighted ©.