2018-07-16 16:09:00

वाटिकन संचार ने पूर्वी अफ्रीकी धर्माध्यक्षों के साथ सहयोग को नवीनीकृत किया


वाटिकन सिटी,सोमवार 16 जुलाई 2018 (रेई) : रविवार 15 जुलाई को, वाटिकन संचार विभाग के नए प्रीफेक्ट ने एएमइसीइए काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन की 19वीं आमसभा के लिए अदीस अबाबा, इथियोपिया में एकत्रित धर्माध्यक्षों को एक संदेश भेजा।

पूर्वी अफ्रीका के धर्माध्यक्षीय सम्मेलन की 19वीं आमसभा में भाग लेने वाले धर्माध्यक्षों को रविवार को भेजे गए एक संदेश में, वाटिकन संचार विभाग के नए प्रीफेक्ट पावलो रफिनी ने कहा, " हालांकि, हाल ही में संत पापा ने मुझे वाटिकन संचार विभाग के संचालन के लिए अध्यक्ष नियुक्त किया है,पर मैं आपकी आमसभा के इस अवसर को यूँ ही जाने नहीं दे सकता।”

पूर्वी अफ्रीका के धर्माध्यक्षीय सम्मेलन (एएमइसीइए) में एरिट्रिया, इथियोपिया, केन्या, मलावी, सूडान, दक्षिण सूडान, तंजानिया, युगांडा और जाम्बिया के धर्माध्यक्ष भाग लेते हैं।

हम दुनिया को अफ्रीका की कलीसिया के बारे में बताना चाहते हैं

अफ्रीका और वाटिकन रेडियो में कलीसिया संचालित रेडियो स्टेशनों के बीच गहन सहयोग को याद करते हुए, श्री रफिनी वाटिकन के नए डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से निरंतर सहयोग की उम्मीद कर रहे हैं। उन्होंने संत पापा फ्राँसिस के संदेश को घोषित करने के अपने मिशन के साथ-साथ अफ्रीका में कलीसिया की विभिन्न पहलुओं की वास्तविकता को संवाद करने के लिए विभाग के दृढ़ संकल्प को व्यक्त किया।

उन्होंने कहा, “क्या यह आश्चर्यजनक नहीं है कि पूर्वी अफ्रीका के धर्माध्यक्षीय सम्मेलन (एएमइसीइए) अदीस अबाबा, इथियोपिया में इस समय में बैठक हो रही है जब एरिट्रिया और इथियोपिया के बीच 20 वर्षों के बाद शांति की बात चल रही हैं? यह बैठक अफ्रीका के हॉर्न और पूरे अफ्रीकी महाद्वीप इन दोनों देशों के लिए आशा का एक प्रकाश पैदा कर सके।"

संदेश के अंत में उन्होंने कहा कि हालांकि वे अदीस अबाबा में उनके साथ शारीरिक रूप से मौजूद नहीं हैं, पर रोम में उनका कार्यालय उनके लिए हमेशा खुला हुआ है।








All the contents on this site are copyrighted ©.