2018-07-13 10:41:00

त्रापानी, दिचियोत्ती नाव को घाट पर उतारने के उपरान्त सुविधाओं का आह्वान


रोम, शुक्रवार, 13 जुलाई 2018 (रेई, वाटिकन रेडियो): इटली के त्रापानी समुद्री घाट पर आप्रवासियों से भरी दिच्चियोत्ती नामक जहाज़ को घाट पर उतारने के बाद तत्काल सुविधाएँ प्रदान करने का कई मानवतावादी एवं लोकोपकारी संगठनों ने आह्वान किया है।   

इन्टरसोस, मेदिची सेन्सा फ्रॉन्टियर, ओआईएम, सेव द चिल्ड्रन सहित संयुक्त राष्ट्र संघीय बाल निधि, यूनीसेफ एवं शरणार्थी सम्बन्धी संयुक्त राष्ट्र संघीय उच्चुक्त यूएनएचसीआर ने दिच्चियोत्ती जहाज़ को लम्बे समय तक घाट पर लगाने हेतु अनुमति न मिलने पर गहन चिन्ता व्यक्त की है। इस नाव पर महिलाओं और बच्चों सहित 67 शरणार्थी हैं जो विगत चार दिनों से अनुमति न मिलने के कारण नाव पर ही थे। चार दिनों के बाद गुरुवार सन्ध्या उक्त नाव को अनुमति मिली किन्तु अभी-अभी नाव पर सवार लोगों की नियति स्पष्ट नहीं है। इनमें से दो व्यक्तियों पर, नाव के कप्तान के साथ झगड़ा करने के आरोप में, जाँच पड़ताल जारी है।  

गैर सरकारी संगठनों और संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों के अधिकारियों ने नाबालिगों और कमजोर लोगों से शुरू कर नाव पर सवार सभी लोगों के बाहर निकलने के अधिकार पर बल दिया तथा उन्हें  तत्काल सामाजिक स्वास्थ्य सहायता एवं बुनियादी आवश्यकताएँ प्रदान करने की मांग की है।








All the contents on this site are copyrighted ©.