2018-07-02 16:54:00

अंतर-धार्मिक संबंधों को मजबूत करने हेतु वाटिकन क्रिकेट टीम की ब्रिटेन यात्रा


वाटिकन सिटी, सोमवार 2 जुलाई 2018 (वाटिकन न्यूज) : वाटिकन की क्रिकेट टीम मंगलवार को अंतर-धार्मिक संबंधों को मजबूत करने के लिए ब्रिटेन के चौथे दौर की यात्रा करेगी। यह टीम, आधिकारिक तौर पर ‘संत पीटर क्रिकेट क्लब’ से जाना जाता है। इसे  2013 में स्थापित किया गया था और यह रोम में याजकीय अध्ययन कर रहे गुरुकुल के छात्रों से बना है।

यह संस्कृति हेतु गठित परमधर्मपीठीय  परिषद के अनुपालन के तहत संचालित है और क्रिकेट के प्रति साझा प्यार के माध्यम से पारस्परिक और अंतर-धार्मिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए इसे स्थापित किया गया था।

'आस्था की किरण' यात्रा

 टीम अपनी 12 दिवसीय 'आस्था की किरण' यात्रा इंग्लैंड के उत्तर से शुरू करेगी। टीम शुरुआती मैच प्रतिष्ठित जेसुइट स्टोनहर्स्ट कॉलेज के साथ खेलेगी।

6 जुलाई को, वाटिकन ग्यारह लंदन जाएंगे जहां कैंटरबरी की महाधर्माध्यक्ष के सदस्यों की टीम में शामिल होंगे और प्रसिद्ध लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान में वे मुस्लिम, सिख, हिंदू, बौद्ध और यहूदी खिलाड़ियों से बनी एक अंतर-धार्मिक टीम के खिलाफ खेलेंगे।

वे विंडसोर कास्टेल में कॉमनवेल्थ XI, रॉयल हाउसहोल्ट क्रिकेट क्लब और संसद सदस्यों की टीम के खिलाफ मैच खेलेंगे। 8 जुलाई को वे एक युवा अपराधियों के जेलखाने का दौरा करेंगे। वहाँ पवित्र यूखारिस्तीय समारोह में भाग लेंगे और एक मैच भी खेलेंगे।

साथ ही वाटिकन टीम लंदन मस्जिद, एक सिख गुरुद्वारा, एक हिंदू मंदिर और एक यहूदी सभास्थल का दौरा कर पारस्परिक संबंधों को मजबूत करने और समकालीन समाज में विश्वास की महत्वपूर्ण भूमिका को उजागर करेंगे।

 








All the contents on this site are copyrighted ©.