2018-06-25 16:42:00

निकारागुआ के धर्माध्यक्षों द्वारा हिंसा के बीच शांति वार्ता की पुनः मांग


मानागुआ, सोमवार 25 जून 2018 (वीआर, रेई)  : निकारागुआ के धर्माध्यक्षीय सम्मेलन ने घातक हिंसा के बाद दोनों पक्षों से शांति वार्ता हेतु पुनः लौटने के लिए आग्रह की है।  

यह त्रासदी तब हुई जब सुरक्षा बल राजधानी मानागुआ में प्रदर्शनकारियों पर गोलियाँ चलाई। इस गोली बारी में 18 महीने के एक बच्चे समेत चार लोग मारे गए। विरोध प्रदर्शन के दो महीने के दौरान मरने वालों की कुल संख्या अब 200 से अधिक है, सैकड़ों से भी अधिक घायल हो गए हैं या गिरफ्तार किये गये हैं।

कलीसिया के अधिकारियों ने गत सप्ताह संकट का हल करने के लिए दोनों पक्षों के बीच बातचीत शुरू की थी जो फिर से टूट गया। बातचीत का उद्देश्य 2021 में होने वाले आम चुनाव को आगे बढ़ा कर अभी ही करवाने की उम्मीद की जा रही है। कलीसिया के अधिकारी सोमवार तक दोनों पक्षों को एक साथ वापस लाने की कोशिश में है।

संकट तब शुरू हुआ जब सरकार ने सामाजिक सुरक्षा भुगतान में वृद्धि की घोषणा की, लेकिन साथ ही कहा कि पेंशन भुगतान घटा दिया जाएगा। विरोध प्रदर्शन अब गहरा हो गया है, विपक्षी नागरिक गठबंधन ने राष्ट्रपति डैनियल ओर्टेगा और उनकी पत्नी रोसारियो मुरिलो, जो उपराष्ट्रपति भी हैं, के इस्तीफे की मांग की है।

 72 साल के डैनियल ओर्टेगा 2016 में तीसरी बार राष्ट्रपति चुने गए थे। चुनाव परिणामों के मुताबिक उन्हें 70 प्रतिशत वोट मिले थे, जिस पर पर्यवेक्षकों ने सवाल खड़े किए थे।








All the contents on this site are copyrighted ©.