2018-06-22 11:08:00

स्विटज़रलैण्ड एवं इटली के राष्ट्रपतियों को सन्त पापा फ्राँसिस का तार सन्देश


जिनीवा, शुक्रवार, 22 जून 2018 (रेई,वाटिकन रेडियो): स्विटज़रलैण्ड के जिनिवा में एक दिवसीय यात्रा से लौटते समय सन्त पापा फ्राँसिस ने, गुरुवार को, स्विटज़रलैण्ड और इटली के राष्ट्रपतियों के नाम अलग-अलग तार सन्देश प्रेषित कर इन देशों के नागरिकों के प्रति हार्दिक शुभकामनाएँ अर्पित कीं।

स्विटज़रलैण्ड के राष्ट्रपति ऐलेन बेरसेट के नाम प्रेषित तार सन्देश में सन्त पापा ने लिखा, " स्विटरलैंड से विदा लेते हुए,  मैं अपने स्वागत-सत्कार के लिये राष्ट्रपति महोदय और आपके साथी नागरिकों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करना चाहता हूं। अपनी प्रार्थनाओं का आश्वासन देते हुए,  मैं सम्पूर्ण राष्ट्र पर सर्वशक्तिमान ईश्वर के आशीर्वाद का आह्वान करता हूँ।"

इटली के राष्ट्रपति सरजियो मात्तारेल्ला के नाम प्रेषित तार सन्देश में सन्त पापा फ्राँसिस ने लिखा, "जिनिवा से लौटते समय, जहाँ मुझे एकता एवं शांति हेतु क्रियाशील विभिन्न ख्रीस्तीय कलीसियाओं एवं ख्रीस्तीय सम्प्रदायों के लोगों से मुलाकात करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, मैं आपके प्रति, राष्ट्रपति महोदय, एवं सम्पूर्ण इटली की जनता के प्रति हार्दिक शुभकामना व्यक्त करता हूँ। सम्पूर्ण इटली राष्ट्र के कल्याण एवं समृद्धि हेतु मैं अपनी विशिष्ट प्रार्थना का आश्वासन देता हूँ तथा सभी पर स्वर्गिक पिता ईश्वर के आशीर्वाद की मंगलयाचना करता हूँ।"

इसी बीच, वाटिकन के प्रेस प्रवक्ता ग्रेग बुर्के ने एक ट्वीट प्रकाशित कर बताया कि जिनिवा यात्रा से लौटने के उपरान्त अपनी परम्परा का पालन करते हुए सन्त पापा फ्राँसिस रोम के मरिया माज्जोरे महागिरजाघर गये जहाँ उन्हें अपनी यात्रा की सफलता के लिये मां मरियम के चरणों में श्रद्धार्पण किया।








All the contents on this site are copyrighted ©.