2018-06-20 14:26:00

आमदर्शन हेतु आये बीमारों को संत पापा का अभिवादन


रोम, बुधवार 20 जून 2018 (रेई) : संत पापा फ्राँसिस ने बुधवारीय आमदर्शन समारोह हेतु संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण जाने से पहले संत पापा पॉल छठे सभागार में बीमार लोगों के विभिन्न समूहों से मिले और विशेष रूप से एसएलए रोगियों के एक समूह से मुलाकात की, जो 21 जून को विश्व एस.एल.ए दिवस मना रहे हैं।

एमीट्रोफिक पार्श्व स्क्लेरोसिस (एसएलए) दुर्लभ न्यूरोलॉजिकल बीमारी है जो मुख्य रूप से तंत्रिका कोशिकाओं (न्यूरॉन्स) को स्वैच्छिक मांसपेशी की गतिशीलता को नियंत्रित करने के लिए जिम्मेदार होता है। स्वैच्छिक मांसपेशियां चबाने, चलने और बात करने जैसी गतिविधियों का उत्पादन करती हैं। यह रोग प्रगतिशील है, जिसका अर्थ है कि समय के साथ लक्षण खराब हो जाते हैं। वर्तमान में, एसएलए के लिए कोई इलाज नहीं है और बीमारी की प्रगति को रोकने के लिए कोई प्रभावी उपचार नहीं है।

संत पापा ने उनका अभिवादन कर उनकी उपस्थिति के लिए धन्यवाद दिया। संत पापा ने कहा, संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण जाने से पहले मैं आपलोगों से मुलाकात करना चाहता था। आप यहाँ आराम से बड़े पर्दे में आमदर्शन समारोह को देख सकते और मेरे संदेश को सुन सकते हैं। पर्दे के जरिए हम सब एक दूसरे से जुड़े रहेंगे। संत पापा ने उनकी उपस्थिति के लिए पुनः धन्यवाद दिया। उन्हें अपनी प्रार्थना में याद करने का आश्वासन दिया तथा अपने लिए भी प्रार्थना करने का आग्रह किया।

संत पापा ने सभी को एक साथ माता मरिया के पास प्रार्थना करने हेतु आमंत्रित किया। उन्होंने कहा,“ आइये हम एक साथ माता मरियम के पास प्रार्थना करें” और सभी ने प्रणाम मरियम प्रार्थना का पाठ किया।  अंत में संत पापा ने उन्हें अपना प्रेरितिक आशीर्वाद दिया और संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण की ओर प्रस्थान किये।








All the contents on this site are copyrighted ©.