2018-06-05 15:53:00

पत्रकार, सच्चाई की सेवा करें, आशा जगायें एवं सुदूर इलाकों की उपेक्षा न करें


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 5 जून 2018 (वाटिकन न्यूज़)˸ संत पापा फ्राँसिस ने सोमवार 4 जून को इटली के अंतरराष्ट्रीय पत्रकारिता पुरस्कार "ब्याचो अग्नेस" के प्रतिनिधियों से वाटिकन के क्लेमेंटीन सभागार में मुलाकात की तथा उनसे अपील की कि पत्रकारिता सच्चाई की सेवा और आशा जगाने के लिए होना चाहिए न कि सुदूर इलाकों को अनदेखा करने के लिए।    

इटली के सोरेंतो में 22 से 24 जून तक आयोजित होने वाले पुरस्कार समारोह के पूर्व, संत पापा फ्राँसिस ने ब्याजो अग्नेस के प्रतिनिधियों से कहा कि "डिजिटल अभिसरण" एवं "मीडिया परिवर्तन" के युग में उनके कार्यों का बड़ा महत्व है। उन्होंने फाऊँडेशन से अपील की कि वे नई पीढ़ी को शिक्षित करना जारी रखें और उनसे आग्रह किया कि वे अपने इस कार्य के लिए सुदूर इलाकों, सच्चाई एवं आशा को ध्यान में रखें।

सुदूर इलाके

संत पापा ने कहा, "यद्यपि समाचार उत्पादन का तंत्रिका केंद्र विकसित क्षेत्रों में पाया जाता है किन्तु व्यक्ति को उन लोगों की कहानियों को भी नहीं भूलना चाहिए जो सुदूर इलाकों में जीते हैं। कई बार वे पीड़ा एवं दयनीय स्थिति के कारण कहानी बनते, तो कई बार उदारता के कारण जो सभी लोगों को सच्चाई को एक नवीकृत स्थिति में देखने में मदद देते हैं।"

सच्चाई

संत पापा ने कहा कि एक पत्रकार को मात्र अपनी रूचि एवं विचारधारओं के लिए विरोध की मानसिकता में पड़ने से बचने हेतु तैयार करना चाहिए। आज के विश्व में, यह बहुत आवश्यक है कि किसी व्यक्ति, समूह अथवा प्रतिनिधिमंडल को चोट देने की अपेक्षा, उनका सामना करने एवं शांत रहने के लिए, गहराई से खोज की जाए। यह कठिन पेशा है किन्तु यह हमें साहसी एवं नबी बनने में मदद देता है।

आशा

संत पापा ने कहा कि किसी घटना का वर्णन अपने स्वतंत्र एवं प्रबुद्ध जिम्मेदारी से कर के संतुष्ट नहीं हो जाना चाहिए किन्तु पतन और निराशा की स्थितियों की निंदा करते हुए उन्हें उन क्षेत्रों में आशा उत्पन्न करना चाहिए।

संत पापा ने ब्याजो अग्नेस फाऊँडेशन की योजनाओं की सराहन की जिसका उद्देश्य है, वेब पर "इसे स्वयं करें" जानकारी और वेब पर अस्पष्ट समाचार के प्रसार का विरोध कर सही जानकारियों द्वारा चिकित्सा-वैज्ञानिक विषयों की जांच करना जो जनता का ध्यान विज्ञान की ओर अधिक आकर्षित करता है।








All the contents on this site are copyrighted ©.