2018-05-31 11:10:00

परमधर्मपीठीय मिशन कार्यों को आध्यात्मिक एवं वित्तीय सहायता प्रदान करने का आह्वान


वाटिकन सिटी, गुरुवार, 31 मई 2018 (रेई,वाटिकन रेडियो): परमधर्मपीठीय मिशनरी कार्यों सम्बन्धी धर्मसमाज द्वारा समस्त विश्व में जारी कार्यों को आध्यात्मिक एवं वित्तीय सहायता देने की सन्त पापा फ्राँसिस ने अपील की है। 28 मई को उक्त धर्मसमाज की आम सभा के उदघाटन के अवसर पर एक विडियो सन्देश में सन्त पापा ने विश्व के काथलिकों का आह्वान किया है कि वे प्रार्थनाओं द्वारा तथा वित्तीय अनुदान एकत्र कर परमधर्मपीठीय मिशनरी कार्यों को समर्थन प्रदान करें।

सोमवार को जारी इस विडियो सन्देश में सन्त पापा फ्राँसिस ने कहा कि पवित्रआत्मा सुसमाचार प्रचार के मुख्य अभिकर्त्ता हैं। उन्होंने कहा, “प्रार्थना प्रथम मिशनरी कार्य है जिसका सम्पादन प्रत्येक ख्रीस्तीय को करना चाहिये।

उन्होंने कहा कि “आध्यात्मिक समर्थन मिशन कार्यों की सहायता का सर्वोत्तम प्रभावशाली तरीका है हालांकि इसे मापा नहीं जा सकता। पवित्रआत्मा सुसमाचार उदघोषणा के प्रमुख अभिकर्त्ता हैं और उनके साथ सहयोग हेतु हम सब बुलाये गये हैं।”  

इस बात की ओर ध्यान आकर्षित कराते हुए कि परमधर्मपीठीय मिशनरी कार्यों सम्बन्धी धर्मसमाज स्थानीय कलीसियाओं की मदद करता है सन्त पापा ने कहा, “कलीसिया के परमाध्यक्ष के नाम पर इस धर्मसमाज के पुरोहित एवं कार्यकर्त्ता राहत सामग्रियों के वितरण में सहायता प्रदान करते हैं। वे यह सुनिश्चित करते हैं कि विश्व की कलीसियाओं के पास सुसमाचार प्रचार, संस्कारों के प्रतिपादन, पुरोहितों, गुरुकुल छात्रों, प्रेरितिक कार्यों तथा धर्मशिक्षा प्रदान करने हेतु न्यूनतम आवश्यक साधन एवं सुविधाएँ उपलब्ध हों।”  

सन्त पापा फ्राँसिस ने कहा कि स्थानीय कलीसियाओं की सेवा कर काथलिक धर्मानुयायी विश्वव्यापी कलीसिया के कल्याणकारी कार्यों में सहभागी बनते हैं ताकि प्रभु येसु ख्रीस्त का शांति सन्देश पृथ्वी के ओर छोर तक पहुँच सके।

19 वीं शताब्दी में स्थापित परमधर्मपीठीय मिशनरी धर्मसमाज विश्व के 120 राष्ट्रों में सेवारत है।








All the contents on this site are copyrighted ©.