2018-05-28 16:10:00

पोंटीफिकल मिशन सोसाइटी के प्रतिनिधियों को संत पापा का वीडियो संदेश


वाटिकन सिटी, सोमवार 28 मई 2018 (वीआर, रेई) : संत पापा फ्राँसिस ने सोमवार 28 मई को पोंटीफिकल मिशन सोसाइटी की आम सभा की शुरुआत में वहाँ उपस्थित प्रतिनिधियों को अपना वीडियो संदेश दिया।

संत पापा ने प्रतिनिधियों को संबोधित कर कहा कि वे अपने संदेश में कलीसिया के महत्वपूर्ण मिशन को प्रस्तुत करना चाहते हैं जो पोंटीफिकल मिशन सोसाइटी के नाम से बहुत कम जानी जाती है।

शुरुआती समय से ही  सुसमाचार के प्रचार और गवाही देने के लिए प्रतिबद्ध स्थानीय कलीसियाओं के बीच पारस्परिक समर्थन, विश्वव्यापी कलीसिया का संकेत रहा है। दरअसल, जी उठे प्रभु येसु द्वारा अनुप्राणित मिशन,  पृथ्वी के अंतिम छोर तक विश्वास और प्रेम को फैलाने के लिए हर किसी को प्रेरित करता है।

उन्नीसवीं शताब्दी में, मसीह की घोषणा ने नए क्षेत्रों में सुसमाचार का समर्थन करने के लिए प्रार्थना और दया के कार्य करने के विशिष्ट उद्देश्य के साथ मिशनरी कार्यों को करने के लिए एक नया आवेग प्राप्त हुआ। इन कार्यों को संत पापा पियुस ग्यारहवें पायस द्वारा परमधर्मपीठ के रूप में पहचाना गया था। वे इस बात को रेखांकित करना चाहते थे कि कलीसिया के मिशन को ठोस रुप में करने वाले सभी लोग संत पेत्रुस के उत्तराधिकारी के दिल के करीब है और यह आज भी है। इसलिए परमधर्मपीठीय मिशन सोसायटी आज भी बहुत महत्वपूर्ण है। लगभग 200 साल पहले यह शुरू हुई थी। और आज राष्ट्रीय निदेशकों के साथ 120 देशों में मौजूद हैं, जो परमधर्मपीठ के सचिवालय से समायोजित की जाती है।

संत पापा ने पोंटीफिकल मिशन सोसाइटी की महत्ता पर गौर करते हुए कहा,“ पोंटीफिकल मिशन सोसाइटी आज बहुत जरुरी है। क्योंकि सबसे पहसे तो हमें सुसमाचार प्रचार में लगे मिशनरी पुरुषों ओर विलाओं के लिए प्रार्थना करनी है। ‘प्रार्थना’ सबसे पहला मिशनरी कार्य है। इसे हर ख्रीस्तीय कर सकता है और करना चाहिए, और यह सबसे प्रभावी है, भले ही इसे मापा नहीं जा सकता।

वास्तव में, सुसमाचार का मुख्य एजेंट पवित्र आत्मा है, और उसके साथ सहयोग करने के लिए हम बुलाये गये हैं। इसके अलावा, ये कार्य संत पापा के नाम पर सहायता के न्यायसंगत वितरण की गारंटी देते हैं, ताकि विश्व की सभी कलीसियाओं को सुसमाचार प्रचार के लिए, संस्कारों के लिए, अपने पुरोहितों, सेमिनारियों, धर्मप्रचारकों के लिए न्यूनतम सहायता मिलती है।

संत पापा ने इस काम में सहयोग देने हेतु सभी लोगों को प्रोत्साहित करते हुए कहा,“मैं इन मिशन सोसाइटी के काम के माध्यम से सुसमाचार की घोषणा करने के हमारे सामान्य कार्य में सहयोग करने और युवा कलीसियाओं का समर्थन करने हेतु सभी को प्रोत्साहित करता हूँ। कलीसिया का हर ख्रीस्तीय दुनिया के उद्धारकर्ता येसु मसीह के सुसमाचार की खुशी से घोषणा करने में अपना योगदान देता है। इस तरह कलीसिया हर किसी के लिए अपने का खोल देती है।

 संदेश के अंत में संत पापा ने सभी प्रतिभागियों को उनके उदार कार्यों और सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।  








All the contents on this site are copyrighted ©.