2018-05-23 15:50:00

काथलिक महिलाओं ने संत पापा फ्राँसिस को एक खुला पत्र लिखा


वाटिकन सिटी, बुधवार 23 मई 2018 (रेई) : वाटिकन प्रेस कार्यालय द्वारा जारी सूचना अनुसार काथलिक महिलाओं ने संत पापा फ्राँसिस को एक खुला पत्र लिखा है।  

‘काथलिक महिला अभिव्यक्ति’ और ‘विश्वास की आवाज़ें’ ऐसे नेटवर्क हैं जो काथलिक कलीसिया में महिलाओं की अधिक भागीदारी और प्रतिनिधित्व के लिए अभियान चलाती हैं। उन्होंने मार्च में आयोजित प्री-सिनॉड बैठक में दो अधिकारिक प्रतिनिधियों सहित युवाओं पर धर्माध्यक्षीय धर्मसभा से पहले सुनाई गई युवा काथलिक महिलाओं की प्रामाणिक आवाजों पर भी ध्यान केंद्रित करने के लिए आग्रह किया है। उन्होंने संत पापा फ्राँसिस को संयुक्त रूप से महिलाओं और काथलिक धर्माधिकारियों के बीच खुली वार्ता के लिए एक खुला पत्र लिखा है। शुक्रवार, 18 मई तक दुनिया भर में करीब 500 महिलाओं ने पत्र पर हस्ताक्षर किया था।

इस पत्र में लोकधर्मी, परिवार और जीवन के लिए बने विभाग के लिए हाल ही में प्रकाशित संविधान को इंगित किया गया है। पत्र में संविधान के, विशेष रूप से महिलाओं से जुड़े कुछ मुद्दे जैसे प्रजनन, गर्भावस्था और गर्भपात के संबंध में सराहना व्यक्त की गई है साथ ही पत्र में  स्त्री शब्द के लिए "प्रतिभा" के उपयोग पर चिंता व्यक्त की गई है, यह कई महिलाओं के लिए समस्या बन सकती है। इस पत्र में यह भी सुझाव दिया गया है कि संविधान में निर्दिष्ट "विशिष्टता, पारस्परिकता, पूरकता और समान गरिमा" जैसे गुणों को अभी तक विकसित नहीं किया गया है और इस तरह से व्याख्या की गई है कि महिलाओं की वास्तविक जिन्दगी को समायोजित किया गया हो।

‘Catholic Women Speak’, के  hello@catholicwomenspeak.com वेबसाइट पर काथलिक महिलाओं द्वारा हस्ताक्षर के लिए पत्र खुला है।








All the contents on this site are copyrighted ©.