2018-05-19 16:33:00

कुशल व्यवहार से लाभ


वाटिकन सिटी, शनिवार, 19 मई 2018 (रेई)˸ जब लोग हमें समझते, हमारे कामों को स्वीकारते एवं हमारा सम्मान करते हैं तब हमें अच्छा लगता है और हम खुशी का अनुभव करते हैं, इसके विपरीत जब लोग हमारी उपेक्षा करते और हमें नहीं समझते हैं तो हमें असहज महसूस होता हैं। नसमझी, कठोरता एवं उपेक्षा के कारण परिवारों एवं समुदायों में कई समस्याएँ उत्पन्न हो जाती हैं।

संत पापा ने 19 मई को एक ट्वीट प्रेषित कर अपने व्यवहार पर ध्यान देने का आग्रह किया तथा येसु की शिक्षा का स्मरण दिलाते हुए कहा, "इस स्वर्णीम शिक्षा को कभी मत भूलें ˸ ''दूसरों से अपने प्रति जैसा व्यवहार चाहते हो, तुम भी उनके प्रति वैसा ही किया करो।" (मती. 7,12)








All the contents on this site are copyrighted ©.