2018-05-07 17:02:00

संत पापा ने बीमार बच्ची को दृढ़करण का संस्कार दिया


रोम, सोमवार 7 मई 2018 ( वीआर,रेई) : दिव्य संस्कार पल्ली की बारह वर्षीय बच्ची माया और उनकी माता पावला को संत पापा के हाथों दृढ़करण संस्कार ग्रहण करने का अवसर मिला।

 संत पापा फ्राँसिस ने युखारीस्तीय समारोह के दौरान प्रवचन के तुरंत बाद एक बीमार बच्ची और उनकी माता को दृढ़करण संस्कार दिया। बच्ची माया माइटोकॉन्ड्रियल बीमारी से पीड़ित है। वह बोल और चल नहीं सकती। बच्ची बोलकर तो अपनी खुशी को प्रकट नहीं पाई पर उसके चेहरे के भाव से उनकी खुशी झलक रही थी।  अपनी बच्ची को दृढ़करण दिलाने की इच्छा पर संत पापा माया को दृढ़करण संस्कार से विभूषित किया।

 संत पापा के हाथों से माया और उनकी माता का दृढ़करण संस्कार लेना पूरी पल्लीवासियों के लिए हृदयस्पर्शी क्षण था। संस्कार ग्रहण करने के बाद गिरजा के अंदर और बाहर प्रांगण में उपस्थित पूरे विश्वासी समुदाय ने ताली बजाकर माया की खुशी में शरीक हुए।

पवित्र मिस्सा समारोह के समाप्त होने के बाद संत पापा ने गिरजाघर के प्रांगन से ही पवित्र मिस्सा में भाग ले रहे पल्ली वासियों के पास गये और उन्हें आशीर्वाद दिया । संत पापा ने अपने लिए प्रार्थना करने और "प्यार में रहने" के निमंत्रण को नवीनीकृत किया। 








All the contents on this site are copyrighted ©.