2018-05-02 15:35:00

दिविनो अमोरे तीर्थालय में संत पापा की मई महीने की तीर्थयात्रा


दिविनो अमोरे, बुधवार 2 मई 2018 (वीआर, रेई) : संत पापा फ्राँसिस ने माता मरिया को समर्पित मई महीना के पहले दिन मंगलवार को रोम के लोकप्रिय तीर्थालय दिविनो अमोरे की पहली तीर्थ यात्रा करके मई महीने की शुरुआत की।

संत पापा फ्राँसिस संध्या पाँच बजे दिविनो अमोरे तीर्थालय पहुँचे। वहाँ संत पापा का स्वागत महाधर्माध्यक्ष अंजेलो दे दोनातिस, धर्माध्यक्ष पावलो लुजुदिचे, तीर्थालय के पल्लीपुरोहित और पल्लीवासियों ने किया।

 संत पापा ने पहले चमत्कार के टावर के सामने प्रांगण में जमा हुए हजारों तीर्थयात्रियों का अभिवादन किया और उनके स्वागत के लिए अपना आभार प्रकट करते हुए कहा, “मैं आपलोगों के स्वागत के लिए धन्यवाद देता हूँ। आप बहुत खुश लग रहे हैं। मैं आपसे आग्रह करता हूँ कि आप यहीं से मेरे साथ मिलकर रोजरी प्रार्थना करें। प्रार्थना के बाद मैं पुनः आपसे मिलने यहाँ आऊँगा। स्वागत के लिए पुनः धन्यवाद।”

इसके बाद संत पापा चमत्कारी माता मरियम के पुराने तीर्थालय में वहाँ उपस्थित विश्वासियों के साथ रोजरी माला के  दुख के पांच भेदों को सीरिया में शांति और प्यारे सीरिया वासियों को विशेष रुप समर्पित किया। 

रोजरी प्रार्थना समाप्त होने के बाद संत पापा फ्राँसिस को दिव्य प्रेम की माता मरियम की एक तस्वीर उपहार में दी गई। संत पापा ने दिव्य प्रेम के प्राचीन तीर्थालय के लिए पूजनविधि के लिए एक कटोरा दिया।

तीर्थालय से बाहर निकलने के बाद संत पापा के बाहर मैदान में हजारों की संख्या में उपस्थित विश्वासियों का पुनः अभिवादन किया। उनके साथ संत पापा ने प्रणाम मरिया प्रार्थना का पाठ किया। उसके बाद संत पापा ने उन्हें अपना प्रेरितिक आशीर्वाद दिया और उनसे विदा लेकर अपने वाहन द्वारा वापस वाटिकन के लिए प्रस्थान किया।








All the contents on this site are copyrighted ©.