2018-04-28 12:36:00

कानूनी लड़ाई के बीच में बीमार ब्रिटिश बच्चे की मृत्यु


लंदन, शनिवार 28 अप्रैल 2018 (अनसा) : ब्रिटिश बीमार बच्चा अल्फी इवांस जिसके माता-पिता ने उसके इलाज पर कानूनी लड़ाई हेतु संत पापा फ्राँसिस से समर्थन प्राप्त किया था,की मृत्यु आज शनिवार प्रातः को हुई। अल्फी इवांस 23 महीने का था।

बच्चे के माता पिता केट जेम्स और थोमस इवांस ने सोसल मीडिया से कहा कि अल्फी की मौत से वे बहुत दुखी हैं। डॉक्टरों द्वारा जीवन समर्थन हटा दिये जाने के पाँच दिन बाद उनके प्यारे अल्फी इस दुनिया से विदा लिये।

 लिवरपूल शहर में अल्फी की देखभाल करने वाले डॉक्टरों ने कहा आगे का उपचार व्यर्थ था और उसे शांति पूर्वक मरने अनुमति दी जानी चाहिए। लेकिन उसके माता-पिता ने न्यायाधीशों को मनाने के लिए महीनों तक  कानूनी लड़ाई लड़ी कि उन्हें वाटिकन के बच्चों के अस्पताल में ले जाने की अनुमति मिले जहाँ उसे जीवन समर्थन पर रखा जा सके। इस अभियान में मातापिता को संत पापा और ख्रीस्तीय समुदायों का समर्थन प्राप्त था और इस मामले पर अंतर्राष्ट्रीय ध्यान आकर्षित करने में मदद मिली।

सोमवार को अदालत ने डॉक्टरों के पक्ष में फैसला लिया और सोमवार को अस्पताल ने अल्फी के जीवन समर्थन को वापस ले लिया।








All the contents on this site are copyrighted ©.