2018-04-27 11:16:00

पूर्वधारणाओं से मुक्त युवाओं को सुनने का मोन्टफोर्ट मिशनरियों से सन्त पापा ने किया आग्रह


वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 27 अप्रैल 2018 (रेई, वाटिकन रेडियो): सन्त पापा फ्राँसिस ने मोन्टफोर्ट मिशनरियों से आग्रह किया है कि वे पूर्वधारणाओं से मुक्त रहकर युवा लोगों की सुनें तथा अपने समुदायों को आतित्थपूर्ण बनायें।

सन्त लूईजी मरिया ग्रिन्योन दे मोन्टफोर्ट द्वारा लगभग 300 वर्षों पूर्व स्थापित सन्त गाब्रिएल के धर्मबन्धु नामक धर्मसमाज की 32 वीं आम सभा में भाग ले रहे धर्मसमाज के प्रतिनिधि इस समय रोम में हैं। शुक्रवार को उन्होंने सन्त पापा फ्राँसिस का साक्षात्कार कर उनका सन्देश सुना।

शुक्रवार को सन्त पापा ने सन्त गाब्रिएल धर्मसमाज के प्रतिनिधि और साथ ही इस धर्मसमाज से संलग्न प्रज्ञा की सुपुत्रियाँ धर्मसंघ एवं सन्त जोसफ को समर्पित कोट्टायम की धर्मबहनों का हार्दिक अभिवादन किया तथा उन्हें अपने संस्थापक लूईजी मरिया ग्रिन्योन दे मोन्टफोर्ट के पद चिन्हों पर चलने का परामर्श दिया।

सन्त पापा ने कहा कि सतत् प्रार्थना, मनन चिन्तन एवं अध्ययन द्वारा धर्मसमाज के संस्थापक मोन्टफोर्ट प्रेम एवं प्रज्ञा को पा सके तथा संसार के कोलाहल में भी विनम्रतापूर्वक प्रभु ईश्वर की आवाज़ सुन सके थे।

धर्मसमाज की 32 वीं आम सभा के प्रतिभागी पुरोहितों, धर्मबन्धुओं एवं धर्मबहनों का ध्यान आम सभा के विषय पर आकर्षित कराते हुए सन्त पापा ने कहा कि इसमें भ्रातृत्व जीवन एवं मोन्टफोर्ट मिशन के सामुदायिक आयाम पर बल दिया गया है।

सन्त पापा ने कहा यह विषय व्यक्तिवाद एवं वैश्वीकरण से चिन्हित विश्व में मिशनरियों को स्मरण दिलाता है कि वे अपने-अपने समुदायों में भ्रातृत्व को प्रोत्साहन दें और यह केवल प्रतिदिन प्रार्थना करने, विनम्रतापूर्वक पवित्रआत्मा को सुनने, अपने समुदाय के नियमों के प्रति सत्यनिष्ठ रहने तथा उदारता पर अमल करने से सम्भव हो सकेगा।  

धर्मसामाजिक समुदायों में भर्ती होने के इच्छुक युवाओं के प्रति विशेष ध्यान देने का सन्त पापा ने पुरोहितों से आग्रह किया और कहा कि युवाओं को सुनना, उनका स्वागत करना तथा उनकी समस्याओं को सुलझाने का प्रयास करना मोन्टफोर्ट के मिशनरियों का खास मिशन है।








All the contents on this site are copyrighted ©.