2018-04-26 17:00:00

‘देखभाल करने के लिए एकजुट’ न्यास का मुख्य मुद्दा समाज में तकनीकि का प्रभाव


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 26 अप्रैल 2018 (वाटिकन न्यूज़)˸ संस्कृति के लिए गठित परमधर्मपीठीय समिति के तत्वधान में एक तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन ‘देखभाल हेतु एकजुटता (यूनाईट टू क्योर) फाऊँडेशन के सहयोग से वाटिकन के नये सिनॉड सभागार में किया गया है। जिसका उद्देश्य है समाज एवं संस्कृति में नई तकनीकि के प्रभाव पर विचार करना।

अंतर्राष्ट्रीय "यूनैट टू क्यूर" सम्मेलन के चौथे संस्करण में, स्वास्थ्य, मीडिया, मनोरंजन और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में प्रमुख विशेषज्ञ भी उपस्थित हैं। कृत्रिम बुद्धि, यथार्थ वास्तविकता और स्वास्थ्य देखभाल वितरण में बड़े डेटा की भूमिका की जांच करने के लिए विश्वास आधारित संगठन और सरकारी प्रतिनिधि भी मौजूद हैं।

"यूनैट टू क्यूर" सम्मेलन के प्रतिभागी, संत पापा फ्राँसिस से शनिवार को मुलाकात करेंगे।

प्रोफेसर डेविड पियर्स संयुक्त राज्य अमेरिका की सबसे बड़ी स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली सैनफोर्ड हेल्थ में अनुसंधान के कार्यकारी उपाध्यक्ष हैं। वे बच्चों के स्वास्थ्य के विशेषज्ञ हैं और उन्होंने सम्मेलन में अपने योगदान के बारे में वाटिकन समाचार को बताया कि सम्मेलन में उनकी दो भूमिकाएँ हैं।

"इस दुर्लभ बीमारी से बच्चों को ठीक करने के लिए इस मामले को किस तरह आगे लिया जाए" तथा यह दर्शाना कि एक शोध प्रणाली में एक स्वास्थ्य प्रणाली को एकीकृत कैसे किया जा सकता है।

बड़ी चुनौतियों के बारे बोलते हुए पीयर्स ने कहा कि हम भाग्यशाली है कि दुर्लभ बीमारियां वास्तव में दुर्लभ हैं, लेकिन इसका मतलब है कि कुछ रोगियों को प्रभावित करने वाली बीमारियों पर काम करना भी बहुत मुश्किल है।








All the contents on this site are copyrighted ©.