2018-04-25 15:25:00

चिली के यौन पीड़ितों से संत पापा की मुलाकात के बारे निदेशक, ग्रेग बर्क का वक्तव्य


वाटिकन सिटी, बुधवार 25 अप्रैल 2018 (रेई) : चिली के यौन पीड़ितों से संत पापा की मुलाकात के बारे में पत्रकारों के सवालों के जवाब में, वाटिकन प्रेस कार्यालय के निदेशक ग्रेग बर्क ने घोषणा की कि "अगले सप्ताह के अंत में संत पापा फ्राँसिस चिली में पुरोहितों द्वारा किए गए यौनहिंसा के तीन पीड़ितों जुआन कार्लोस क्रूज़, जेम्स हैमिल्टन और जोस एंड्रेस मुरिलो से अपने निवास भवन संत मार्था में मुलाकात करेंगे।

निदेशक ग्रेग बर्क ने कहा कि संत पापा उन्हें निमंत्रण को स्वीकार करने के लिए धन्यवाद देते हैं साथ ही वे उनसे व्यक्तिगत रुप से मुलाकात कर उनके दर्द को साझा करना चाहते हैं उनसे इस शर्मिंदगी भरे कृत्य के लिए माफी मांगना चाहते हैं साथ ही, उनके सभी सुझावों को सुनना चाहते हैं जिससे कि इन ग़लत तथ्यों को फिर से न दोहराया जाए। संत पापा हर एक से व्यक्तिगत रूप में मिलेंगे और प्रत्येक को बोलने के लिए यथासंभव समय देंगे।

संत पापा इस दुखद समय पर चिली की कलीसिया के लिए प्रार्थना की अपील करते हैं और उम्मीद करते हैं कि ये मुलाकात शांत और विश्वास के माहौल में हो और शक्ति के दुरुप्योग से बचने के लिए विशेष रूप से कलीसिया में यौन संबंधों से बचने का उपाय करने हेतु यह मौलिक कदम बने।








All the contents on this site are copyrighted ©.