2018-04-23 16:21:00

संत पेत्रुस महागिरजाघर में संत पापा ने किया पुरोहिताभिषेक


वाटिकन सिटी, सोमवार 23 अप्रैल 2018 (वीआर,रेई) :  संत पापा फ्राँसिस ने रविवार 22 अप्रैल को संत पेत्रुस महागिरजाघर में पवित्र युखरिस्त समारोह के दौरान 16 नये पुरोहितों का अभिषेक किया जिसमें 11 पुरोहित रोम धर्मप्रांत के लिए हैं। नव अभिषिक्त पुरोहितों में पांच रोमियों और तीन भारतीयों के अलावा, क्रोएशिया, वियतनाम, म्यांमार, कोलंबिया, एल साल्वाडोर, मेडागास्कर, रोमानिया और पेरू से हैं।

 22 अप्रैल को कलीसिया धर्म बुलाहट हेतु विश्व प्रार्थना दिवस मनाती है। धर्मबुलाहट के लिए प्रार्थना का विश्व दिवस प्रत्येक वर्ष पास्का के चौथे रविवार को मनाया जाता है, जिसे भला चरवाहा रविवार भी कहा जाता है। पूजन विधि पंचाग के तीन वर्षीय चक्रों में से प्रत्येक में, पास्का के चौथे रविवार में येसु की छवि पर भले चरवाहे के रूप में ध्यान केंद्रित करने वाली एक सुसमाचार शामिल है।

संत पापा फ्राँसिस ने अपने प्रवचन में, नये पुरोहितों से कहा कि वे "दयालु बनने से कभी न थकें। अपने पापों के बारे में सोचें, आपके सभी पापों को येसु मसीह ने माफ कर दिया है। अतः आप भी दयावान बनें।"  

पोप फ्रांसिस ने नए पुरोहितों को खुद या अन्य लोगों या अन्य स्वार्थी हितों की तलाश करने की बजाय ईश्वर को प्रसन्न करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि उन्हें केवल ईश्वर की सेवा और ईश्वर के लोगों की भलाई के लिए काम करना चाहिए।"

संयुक्त राज्य के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के वेबसाइट ने नोट किया, " बुलाहट के लिए प्रार्थना के विश्व दिवस का उद्देश्य सार्वजनिक रूप से ईश्वर के निर्देश को पूरा करना है, 'फसल के मालिक से उसकी फसल में मजदूरों को भेजने के लिए प्रार्थना करें'। कलीसिया सभी तरह के बुलाहटों की पूरी तरह से सराहना करती है, लेकिन इस रविवार को "याजकों और डीकनों के अभिषेक के लिए धार्मिक समाज के सभी रूपों (धर्मबहनों, धर्मसमाजियों, मठवासियों) के बुलाहट पर ध्यान केंद्रित करता है ।








All the contents on this site are copyrighted ©.