2018-04-20 11:32:00

आल्फी एवान्स को मिलेगी समुचित स्वास्थ्य सेवा, बम्बिन जेसू अस्पताल


रोम, शुक्रवार, 20 अप्रैल 2018 (रेई, वाटिकन रेडियो): रोम स्थित वाटिकन के अस्पताल बम्बिन जेसू शिशु अस्पताल की अध्यक्षा मारिएल्ला एनॉक ने इस बात की पुनरावृत्ति की है कि आल्फी एवान्स को समुचित स्वास्थ्य सेवा प्रदान की जायेगी।

बुधवार को आल्फी एवान्स के पिता थॉमस एवान्स ने सन्त पापा फ्राँसिस से मुलाकात कर अपने सुपुत्र आल्फी एवान्स के लिये गुहार लगाई थी।

23 माह का शिशु आल्फी एवान्स एक दुर्लभ अपकर्षक मस्तिष्क रोग से ग्रस्त है। इस समय शिशु लिवरपूल के एक अस्पताल में है।

सन्त पापा फ्राँसिस से आल्फी एवान्स के पिता थॉमस एवान्स की मुलाकात के बाद वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो पारोलीन ने अस्पताल की अध्यक्षा डॉ. मरिएल्ला एनॉक से कहा था कि सन्त पापा की इच्छा है कि बम्बिन जेसू अस्पताल शिशु एवान्स के उपचार के लिये जो कुछ कर सके वह करे। इसी के बाद डॉ. एनॉक ने कहा कि बम्बिन जेसू अस्पताल शिशु एवान्स को भर्ती करने के लिये तैयार है।   

डॉ. एनॉक ने यह भी कहा कि विगत जुलाई माह से रोम का बम्बिन जेसू अस्पताल लिवरपूल के आल्दर हे शिशु अस्पताल के साथ निकट सम्पर्क बनाये हुए है तथा उसके स्वास्थ्य का जायज़ा लेता रहा है। उन्होंने कहा कि वे शिशु एवान्स के पिता थॉमस एवान्स के संकल्प से चकित हैं तथा उनके बच्चे के उपचार के लिये वे हर सम्भव प्रयास करेंगी।

सन्त पापा फ्राँसिस को लिखे एक पत्र में डॉ. मरिएल्ला एनॉक ने आल्फी एवान्स का उपचार करनेवाले लिवरपूल के सभी चिकिस्तकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की सराहना की है। इस बात पर डॉ. मरिएल्ला एनॉक ने बल दिया है कि शिशु आल्फी एवान्स एक असाध्य रोग से ग्रस्त है जिसका उपचार नहीं है तथापि उसकी सेवा सुश्रुसा के लिये हर सम्भव प्रयास किया जायेगा। सम्भव उपचार में उन्होंने कहा, शिशु को सांस लेने मदद देने के लिये बुनियादी जल चिकित्सा प्रदान की जा सकती है। इसके अतिरिक्त, उन्होंने कहा, इससे उसकी बीमारी की पहचान करना संभव हो सकता है।

डॉ एनोक ने यह भी बताया कि लिवरपूल से रोम तक परिवहन और उपचार का सभी खर्च रोम का बम्बिन जेसू अस्पताल उठायेगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.