2018-04-19 15:20:00

‘डिजिटल युग में नयी नीति एवं नई जीवन शैली’ पर सम्मेलन


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 19 अप्रैल 2018 (एशियान्यूज़)˸ संत पापा जॉन पौल द्वितीय द्वारा स्थापित "चेंतेसिमुस अन्नुस प्रो पोंतिफिचे फाऊँडेशन" अपनी स्थापना का 25वाँ वर्षगाँठ,  24 से 26 मई तक "डिजिटल युग में नयी नीतियों एवं जीवन शैली" विषय पर वाटिकन में सम्मेलन के साथ मनायेगा।

सम्मेलन में तीन विषयों पर प्रकाश डाला जाएगा, पहला, नौकरी की अनिश्चितताएँ झेलता परिवार एवं डिजिटल संस्कृति की क्रांति, दूसरा,एक स्थायी खाद्य श्रृंखला की ओर˸ फेंकने की संस्कृति के खिलाफ उत्तरदायित्व एवं तीसरा, मानवीय कार्य, समावेशी रोजगार।

सम्मेलन का समापन कुस्तुनतुनिया के ग्रीक ऑर्थोडोक्स धर्मगुरू बारथोलोमियो के सम्बोधन से होगा जो "सार्वजनिक हित के लिए एक आम ख्रीस्तीय एजेंदा" पर विचार पेश करेंगे। सम्मेलन के अंत में संत पापा फ्राँसिस के साथ एक व्यक्तिगत मुलाकात का कार्यक्रम भी शामिल है।

डबलिन के महाधर्माध्यक्ष डियारमुड मार्टिन ने कहा, "निष्पक्षता के साथ विकास को बढ़ाने और बनाए रखने की चुनौती सिर्फ नैतिकतावाद के लिए एक चुनौती नहीं है। यह आर्थशास्त्रियों एवं नीति निर्माताओं का कर्तव्य है कि वे इसका विकास करें एवं आर्थिक विकास के नये नमूनों का परिक्षण करें जो निष्पक्षता का निर्माण करेगा।" 

उन्होंने कहा कि आधुनिक मॉडल की दूसरी विशेषता है भ्रष्टाचार का स्तर जो विश्व स्तर पर आर्थिक कार्यों को अनुमति देता है। भ्रष्टाचार से संघर्ष करने के लिए नैतिक रूप से उसकी निंदा किये जाने तथा उसके लिए जिम्मेदार लोगों को दबाने हेतु कानूनी उपाय अपनाये जाने की आवश्यकता है। एक आर्थशास्त्री को चाहिए कि वह पारदर्शिता के नमूने को अपनाए जो भ्रष्टाचार के अवसर को कम कर देगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.