2018-04-17 15:46:00

म्यांमार के राष्ट्रपति द्वारा 8 हजार से अधिक कैदियों की रिहाई


नाएपेईताव, मंगलवार, 17 अप्रैल 2018 (एशियान्यूज़)˸ म्यांमार के नये राष्ट्रपति विन मेयींट ने 17 अप्रैल को, घोषणा की कि देश में आम माफी नियम के तहत 8 हजार से अधिक कैदियों को रिहा किया जाएगा। सरकारी सूत्रों ने बतलाया कि नव निर्वाचित राष्ट्रपति विन मेयींट द्वारा राष्ट्रपति का माफी पत्र पर हस्ताक्षर, शांति का चिन्ह एवं वर्मा में नया साल उत्सव का हिस्सा है।  

राष्ट्रपति भवन से निर्गत एक वक्तव्य में कहा गया है कि "लोगों के हृदय में शांति एवं आनन्द लाने के लिए तथा अधिक मानवीय समर्थन हेतु 8,490 कैदियों को कैदखाने से रिहा किया जाएगा।"

सरकार के प्रवक्ता जाव हताई ने फेसबुक के माध्यम से जानकारी दी कि 6,000 से ज्यादा कैदी, जो ड्रग से संबंधित अपराधों में दोषी ठहराये गये थे, इस प्रावधान से प्रभावित हैं। वे म्यांमार के सशस्त्र बलों और पुलिस के करीब 2 हजार सदस्यों के साथ रिहा किये जायेंगे, जिन्हें सैन्य कानून या पुलिस अनुशासनात्मक कानून के तहत कैद किया गया था।

आम माफी में उन 36 कैदियों को भी शामिल किया गया है जिनके नाम की सूची राजनीतिक कैदियों के लिए ‘सहायता एसोसिएशन नामक मानव अधिकार संगठन’ में  शामिल है। हाल के वर्षों में, आम माफी के अवसर पर म्यानमार के जेलों से सैकड़ों राजनीतिक कैदियों को रिहा कर दिया गया था, उनमें से दर्जनों कैदियों की रिहाई सैन्य शासन के 50 वर्षों बाद, अप्रैल 2016 में, नोवेल शांति पुरस्कार विजेता औंग सान सू की द्वारा की गयी थी।

डेमोक्रटिक नेता जिन्होंने हाऊस अरेस्ट के तहत कई वर्ष बिताये हैं उन्होंने कहा कि शेष राजनीतिक कैदियों को मुक्त करना अब सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। एएपीए के अनुसार, आज राष्ट्रपति की घोषणा से पहले, कुल 240 राजनीतिक कार्यकर्ता गिरफ्तार किए गए या म्यांमार में मुकदमे का इंतजार कर रहे हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.