2018-04-12 16:10:00

शांति निर्माण एवं मानव प्रतिष्ठा को प्रोत्साहन में धर्मसंघियों की भूमिका


रोम, बृहस्पतिवार, 12 अप्रैल 18 (रेई)˸ वाटिकन के लिए अमरीका के राजदूत ने बुधवार को एक सेमिनार का आयोजन किया, जहाँ युद्ध क्षेत्रों में सेवारत महिला धर्मसंघियों ने अपना अनुभव साझा किया।

रोम में आयोजित इस सेमिनार में महिला धर्मसमाजियों के कार्यों पर प्रकाश डाला गया जो युद्ध के कारण अत्यन्त जोखिम भरे एवं दुर्गम क्षेत्रों में अपनी सेवाएँ दे रही हैं। इस आयोजन को धर्मसंघ की सर्वोच्चाधिकारियों के विश्वसंघ, दक्षिणी सूडान के प्रति एकात्मता तथा वाटिकन के लिए अमरीका के राजदूत के संयुक्त पहल पर आयोजित किया गया था।  

यूआईएसजी के मुख्यालय में आयोजित सेमिनार में इताली धर्मबहन मरिया एलेना बेरिनी को अमरीकी सरकार द्वारा 2018 के लिए अंतरराष्ट्रीय साहसी महिला के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

वाटिकन विदेश सचिव महाधर्माध्यक्ष पौल गल्लाघर ने भी सेमिनार को सम्बोधित किया जिसमें उन्होंने मानव तस्करी से जूझने में महिला धर्मसमाजियों की भूमिका पर प्रकाश डाला।

दक्षिणी सूडान के प्रति एकात्मता के कार्यकारी अधिकारी सिस्टर यूदिथ पेरेईरा ने युद्ध क्षेत्रों में सेवारत धर्मबहनों की ओर ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने कहा कि दक्षिणी सूडान के लोग धर्मबहनों के अति सामीप्य का अनुभव करते हैं क्योंकि उनपर भी हमला किया गया है, कुछ लोगों के साथ बलत्कार किया गया है और कुछ लोगों को मार डाला गया है अथवा उन्हें लूट लिया गया है अतः लोग उनसे बहुत अधिक नजदीकी महसूस करते हैं।

महिला धर्मसमाजियों की भूमिका

सिस्टर यूदिथ ने कहा कि महिला धर्मसमाजी कई वयस्क एवं युवाओं के लिए मातृत्व की भूमिका अदा करते हैं जिन्होंने देश में संघर्ष के अलावा कुछ नहीं देखा है। उन्होंने कहा, "हम उन्हें शिक्षण संस्थान प्रदान करते हैं जहाँ वे सब कुछ को सही ढंग से पा सकें, जी सकें, बढ़ सकें एवं बदलाव ला सकें।"

शांति के निर्माण और मानव गरिमा को बढ़ावा देना

सिस्टर यूदिथ ने इस बात पर भी जोर दिया कि महिला धर्मसमाजी न केवल संघर्ष पूर्ण क्षेत्रों में कार्यरत हैं किन्तु हर क्षेत्र में शांति निर्माण एवं मानव प्रतिष्ठा को प्रोत्साहन देती हैं।

कदखाने की अपनी प्रेरिताई का अनुभव साझा करते हुए उन्होंने गौर किया कि किस तरह धर्मबहनों की उपस्थिति कैदियों की प्रतिष्ठा की रक्षा करती है, साथ ही साथ, गार्ड एवं पुलिस लोगों के लिए भी यह अपनी मानवता को पहचानने का अवसर देती है।  








All the contents on this site are copyrighted ©.