2018-04-05 16:27:00

संत पापा ने आर्मीनिया के राष्ट्रपति से मुलाकात की


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 5 अप्रैल 2018 (रेई)˸ संत पापा फ्रांसिस ने बृहस्पतिवार 5 अप्रैल को आर्मीनिया के राष्ट्रपति सेरज सारगस्यान से वाटिकन के प्रेरितिक प्रासाद में मुलाकात की जिन्होंने बाद में क्रमशः वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन एवं वाटिकन विदेश सचिव मोनसिन्योर पौल रिचार्ड गल्लाघर से भी मुलाकातें कीं।

वाटिकन प्रेस कार्यालय द्वारा जारी एक वक्तव्य में कहा गया कि दोनों के बीच मुलाकात सौहार्दपूर्ण रही जिसमें उन्होंने परमधर्मपीठ एवं आर्मीनिया के बीच अच्छे संबंधों के लिए संतोष व्यक्त किया।

इस बात पर भी गौर किया गया कि वाटिकन की वाटिका में कलीसिया के धर्माचार्य नारेक के संत ग्रेगोरी की प्रतीमा का उद्घाटन अरमेनियाई प्रेरितिक कलीसिया एवं काथलिक कलीसिया के बीच संबंधों को प्रोत्साहन देने का एक अच्छा अवसर था।

वक्तव्य में यह भी बतलाया गया कि मुलाकात में क्षेत्रीय राजनीतिक पृष्ठभूमि पर, संघर्ष की परिस्थिति के समाधान की आशा व्यक्त की गयी तथा ख्रीस्तीय एवं अन्य अल्पसंख्यकों के अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चाएँ हुईं, विशेषकर, युद्ध के खतरों पर विचार किया गया।








All the contents on this site are copyrighted ©.