2018-03-27 16:50:00

माता मरियम कलीसिया की माता का नया पर्व इसी वर्ष आरम्भ होगा


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 27 मार्च 2018 (रेई)˸ दिव्य उपासना तथा संस्कारों के अनुशासन हेतु गठित परमधर्मपीठीय धर्मसंघ ने स्पष्ट कर दिया है कि धन्य कुँवारी मरियम कलीसिया की माता का पर्व प्रत्येक विश्वासी द्वारा मनाया जाएगा, जिसे इसी वर्ष आरम्भ किया जाएगा।  

नया स्थापित पर्व पेंतेकोस्त के बाद वाले सोमवार को मनाया जाएगा।

दिव्य उपासना तथा संस्कारों के अनुशासन हेतु गठित परमधर्मपीठीय धर्मसंघ के अध्यक्ष कार्डिनल रोबर्ट साराह द्वारा हस्ताक्षरित अधिसूचना में कहा गया है कि रोमन मिस्सा ग्रंथ में अनुष्ठान निर्देश (रूब्रिक) के अनुसार, एक अपवाद अब भी है, ̎ जहाँ पेंतेकोस्त के बाद वाले सोमवार अथवा मंगलवार ऐसे दिन हैं जब विश्वासी ख्रीस्तयाग में भाग लेने के लिए बाध्य या आदी हैं, इन दिनों पेंतेकोस्त रविवार का मिस्सा दुहराया जाता है या पवित्र आत्मा के सम्मान में ख्रीस्तयाग अर्पित की जाती है।̎  

फिर भी, दस्तावेज में इस बात पर जोर दिया गया है कि ̎ इन सब के बावजूद, धन्य कुँवारी मरियम कलीसिया की माता के पर्व को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।̎ क्योंकि पेंतेकोस्त एक चलयमान पर्व है जो पास्का से जुड़ा है यह संभव है कि नया पर्व अन्य किसी संत या धन्य के पर्व के दिन पड़े, जब ऐसा हो जाता है तो धन्य कुँवारी मरियम, कलीसिया की माता के पर्व को मनाया जाएगा।

यह नया पर्व लातीनी कलीसिया के विश्वव्यापी कैलेंडर में संत पापा फ्राँसिस द्वारा 11 फरवरी 2018 को लूर्द की माता मरियम के दर्शन के 160वें वर्षगाँठ पर प्रकाशित किया गया था। इस पर्व को मनाने की अनुमति पोलैंड, अर्जेंटीना संत पेत्रुस महागिरजाघर एवं कई धर्मसमाजों में मनाने हेतु पहले ही अनुमति दे दी गयी थी।  

̎ कलीसिया की माता ̎ शीर्षक धन्य संत पापा पौल षष्ठम द्वारा द्वितीय वाटिकन महासभा के समय अधिक लोकप्रिय हुआ था।








All the contents on this site are copyrighted ©.