2018-03-26 16:43:00

संत पापा ने फ्रांस में आतंकवादी हमलों की निंदा की


येरुसालेम, सोमवार 26 मार्च 2018 (रेई) : संत पापा फ्राँसिस ने फ्राँस के काराकासोन के धर्माध्यक्ष आलेन प्लानेट को तार संदेश भेज कर 23 मार्च को हुए आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति सांत्वना प्रकट की। इस हमले में चार लोगों की जानें गई और पंद्रह घायल हो गये।

संत पापा ने कहा कि वे पीड़ितों की आत्मा को ईश्वरीय करुणा के सिपुर्द करते हैं तय़ा घायसों के प्रति अपना सामीप्य प्रदान करते हैं।

विशेष रूप से, उन्होंने अर्नाद बेलट्रैम की "उदारता और वीरता" को याद किया जिन्होंने दूसरों के जीवन की रक्षा के लिए अपना जीवन दिया था।"मैं इस तरह की हिंसा के लिए मेरी निंदा को नवीनीकृत करता हूँ और पिता ईश्वर को शांति के उपहार देने हेतु आग्रह करता हूँ।"मैं हिंसा से प्रभावित परिवारों पर और फ्रांस के सभी लोगों पर पिता ईश्वर की आशीष की कामना करता हूँ।”

हमलावर की हत्या कर दी गई थी और अलग-अलग घटनाओं में कई लोगों को घायल करने के बाद पुलिस ने हमलावर को गोली मार दी थी जिसमें त्रिबेस शहर में एक सुपरमार्केट में बंधकों को लेना भी शामिल था।








All the contents on this site are copyrighted ©.