2018-03-26 15:57:00

वाटिकन के सुरक्षा निरीक्षणालय के प्रबंधकों और कर्मियों को संत पापा का संदेश


वाटिकन सिटी, सोमवार 26 मार्च 2018 ( रेई) : संत पापा फ्राँसिस ने सोमवार 26 मार्च को वाटिकन के क्लेमेंटीन सभागार में वाटिकन के सार्वजनिक सुरक्षा निरीक्षणालय के प्रबंधकों और सुरक्षा कर्मियों से मुलाकात की।

संत पापा ने इस पारंपरिक बैठक में सभी का स्वागत किया और पुलिस अधीक्षक को उनके स्वागत भाषण के लिए धन्यवाद दिया। संत पापा ने वाटिकन राज्य में दी गई उनकी सभी सेवाओं के लिए अपनी कृतज्ञता प्रकट की। 

संत पापा ने कहा,“लोक सुरक्षा का यह निरीक्षणालय रोम के धर्माध्यक्ष के प्रेरितिक कायों को संपन्न करने में एक महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान करता है मैं आपकी जागरूक उपस्थिति के लिए और आपके द्वारा दी गई सहायता का सदा आभारी हूँ। आप संत पेत्रुस महागिरजाघर में हो रहे हर धर्मविधियों के नियमित रुप से संचालन और शांति कायम रखने तथा वाटिकन की सुरक्षा हेतु तत्पर रहते हैं। इसके अलावा, संत पापा और उनके सहयोगियों को पता है कि इटली के विभिन्न पल्लियों से आये तीर्थयात्री और अन्य लोग जो भी वाटिकन में संत पेत्रुस महागिरजाघर का दर्शन करते हैं, वे आपके सहयोग पर भरोसा करते हैं।”

 संत पापा ने उनके प्रभावशाली निगरानी के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि दुनिया के विभिन्न देशों से जो तीर्थयात्री संत पेत्रुस की कब्र का दर्शन करने आते हैं उन्हें शांति के साथ विश्वास के इस महत्वपूर्ण अनुभव को जीने का मौका मिलता है। आप इतालवी राज्य पुलिस के सदस्यों के साथ मिलकर नागरिक और मानव आदर्शों को ध्यान में रखते हुए अपने दैनिक कार्य को पूरा करते हैं। हालांकि, संत पेत्रुस के उतराघिकारी के विश्वव्यापी मिशन में सहयोग देने वाले पुरोहितों, धर्मसंघियों और लोकधर्मियों  के साथ आपका संपर्क  निश्चित रूप से आपके कार्य को प्रतिबद्धता और पूर्ण समर्पण के साथ करने के लिए प्रेरित करता है। इस प्रकार आपके कार्यों में ख्रीस्तीय धर्म के उचित मानवीय और आध्यात्मिक मूल्यों का साक्ष्य देते हुए, आप कलीसिया के मिशन में भी योगदान दे रहे हैं। अंत में संत पापा ने उनके मिशन को जारी रखने हेतु शुभकामनाएँ दी।








All the contents on this site are copyrighted ©.