2018-03-20 16:48:00

पास्का की यात्रा विस्थापितों के साथ करने हेतु कार्डिनल ताग्ले का निमंत्रण


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 20 मार्च 2018 (वाटिकन न्यूज)˸ कार्डिनल लुईस अंतोनियो ताग्ले ने ख्रीस्तीयों को निमंत्रण दिया है कि वे विश्वास, आशा एवं प्रेम के करीतास परिवार की यात्रा में, वे विस्थापितों का साथ दें।

काथलिक उदारता संगठन अंतरराष्ट्रीय करीतास के अध्यक्ष कार्डिनल ताग्ले ने पास्का संदेश प्रकाशित कर सभी भली इच्छा रखने वाले लोगों से आग्रह किया है कि वे कारीतास से जुड़ें तथा उस यात्रा में भाग लें जो विस्थापितों तक पहुँचने का प्रयास करती है। वे अपना पूर्वाग्रह त्यागकर, अपने मन एवं हृदय को खोलते हुए लोगों की मदद करें।

कारीतास द्वारा चलाये जा रहे  ̎यात्रा में सहभागिता ̎ नामक अभियान की शुरूआत संत पापा के आह्वान पर सितम्बर 2017 में हुई है।

अपने संदेश में कार्डिनल ने कहा कि वे एक वैश्विक एकात्मकता एवं सामूहिक वैश्विक ऊर्जा उपकरण में लोगों को शामिल करने की उम्मीद करते हैं ताकि विश्व में ईश्वर के प्रेम की आग सुलगायी जा सके।   

उन्होंने कारीतास परिवार में शामिल होने का निमंत्रण देते हुए अपने दैनिक जीवन में विस्थापितों के प्रति दया के एक छोटे-छोटे कार्यों को करने तथा उनमें येसु को पहचानने की प्रेरणा दी है।

 








All the contents on this site are copyrighted ©.