2018-03-17 15:54:00

संत पापा ने पादरे पीयो के अस्पताल में बीमार बच्चों से मुलाकात की


संत जोवान्नी रोतोंदो, शुक्रवार 17 मार्च 2018 (रेई) : संत पापा फ्राँसिस संत पीयो के स्टिगमाटा (दिव्य घाव) के प्रकट होने के सौंवी वर्षगांठ और उनकी पचासवीं पुण्यतिथि के अवसर पर शनिवार 17 मार्च को  पियेत्रेलचिना और जोवान्नी रोतोंदों का दौरा किया।  

संत जोवान्नी रोतोंदो में संत पादरे पियो ने “कासा सोलिएवो देल्ला सोफरेंजा” (दुःख निवारण गृह) नामक अस्पताल की स्थापना की, जो पादरे पीयो का अस्पताल के नाम से भी जाना जाता है। यह इटली में सबसे उन्नत चिकित्सा सुविधाओं में से एक है।

अपनी यात्रा के दौरान संत पापा फ्राँसिस ने संत जोवान्नी रोतोंदो में अस्पताल के कैंसर पीड़ित बच्चों के वार्ड का दौरा किया। गरीबों, हाशिए पर और कमजोर व लाचार लोगों तक पहुंचने की अपनी अतृप्त इच्छा में, उन्होंने कमजोर और छोटे बीमार बच्चों का आलिंगन किया, उन्हें पुचकारा और बच्चों के साथ कुछ समय बिताया। संत पापा ने बच्चों के माता पिता को सांत्वना दी। वार्ड के कर्मचारियों और नर्सों के साथ बातें की।








All the contents on this site are copyrighted ©.