2018-03-15 15:42:00

अब मैं संत पापा द्वारा भेजे उपहार रोज़री से प्रार्थना कर सकती हूँ, आसिया बीबी


पाकिस्तान, बृहस्तपतिवार, 15 मार्च 2018 (रेई) : "एक चमत्कार" "यह नौ साल में पहली बार है कि उन्होंने मुझे अपने सेल में एक धार्मिक वस्तु रखने की अनुमति दी है।" यह बात पाकिस्तान के मुल्तान की जेल में ईश निंदा के अपराध में मौत की सजा सुनायी गई ख्रीस्तीय महिला आशिया बीबी ने संत पापा फ्राँसिस द्वारा उपहार भेजे गये रोजरी को अपने पास रखने की अनुमति पाने पर कही।

आशिया बीबी ने 12 मार्च को अपने पति आशिक और बेटी ईशाम से मुलाकात की जो ईटली की यात्रा कर लौटे थे। रोम में उन्होंने संत पापा से व्यक्तिगत मुलाकात की थी। इसी अवसर पर उनके हाथों संत पापा ने आसिया बीबी के लिए एक रोजरी उपहार में भेजा था और उनके लिए प्रार्थना का आश्वासन भी दिया था। उनकी बेटी ने भी संत पापा को अपनी माता का प्यार का आलिंगन पहुँचाया था।

आशिया ने कहा, “मैं कृतज्ञता के साथ इस उपहार को स्वीकार करती हूँ - यह माला मेरे लिए महान सांत्वना का होगा, मुझे यह जानकर खुशी होती है कि संत पापा मेरे लिए प्रार्थना करते हैं और इन कठिन परिस्थितियों में मेरी चिंता करते हैं।”

आसिया ने “चर्च इन नीड” संगठन को उनकी मदद और सहयोग के लिए धन्यवाद दिया जिसके कारण उनकी बेटी और पति रोम जाकर संत पापा से मुलाकात कर पाये। प्रार्थना की वजह से आज वे जिंदा हैं। आसिया ने अपने साथ उन लोगों के नाम पर भी धन्यवाद दिया जो ईश निंदा के अपराध में बेकसूर होकर भी सजा काट रहे हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.