2018-03-14 15:50:00

पोप फ्रांसिस - अपने वचन का एक व्यक्ति


वाटिकन सिटी, बुधवार, 14 मार्च 2018 (वाटिकन न्यूज़)˸ काथलिक कलीसिया के परमधर्मगुरू संत पापा फ्राँसिस के, परमाध्यक्ष के रूप में 5 साल पूरा होने पर, 13 मार्च को ̎ पोप फ्राँसिस – ए मैन ऑफ हिस वॉर्ड ̎ शीर्षक के एक फिल्म का ट्रेलर प्रस्तुत किया गया। यह फिल्म संत पापा फ्राँसिस के विचारों एवं जीवन के हर क्षेत्र से लोगों के साथ उनकी मुलाकात पर एक विशेष झरोखे को खोलती है।

फिल्म ̎पोप फ्राँसिस – ए मैन ऑफ हिस वॉर्ड ̎ की कहानी को, तीन बार अकादमी पुरस्कार नामांकित विम वेंडर्स ने लिखा तथा निर्देशित किया है जिनका इरादा संत पापा के जीवनी वृत्तचित्र प्रस्तुत करना नहीं बल्कि उनके साथ व्यक्तिगत यात्रा करना है।   

वाटिकन संचार सचिवालय के अध्यक्ष मोनसिन्योर दारियो एदवार्दो विगनो ने विम वेंडर्स को संत पापा फ्राँसिस पर एक फिल्म के निर्माण हेतु निमंत्रण दिया था। इस प्रकार फोकस फिचर्स एवं वाटिकन के सह-निर्माण से इस फिल्म को निर्मित किया गया है।

फिल्म में संत पापा फ्राँसिस के विचारों एवं संदेशों को प्राथमिकता दी गयी है जो उनके सुधार के कार्यों तथा मृत्यु, सामाजिक न्याय, पलायन, पर्यावरण, आर्थिक असानता, भौतिकवाद एवं परिवार की भूमिका आदि जैसे आज के वैश्विक सवालों पर उनके उत्तर को प्रस्तुत करता है।

संत पापा की मुलाकातें

फिल्म में संत पापा की मुलाकातों को प्रकाशित किया गया है जिसमें उन्हें विश्व के साथ वार्ता करते हुए प्रस्तुत किया गया है। संत पापा किसानों, मजदूरों, शरणार्थियों, बच्चों, बूढ़ों, कैदियों तथा झुग्गी एवं शरणार्थी शिविरों में रहने वालों के सवालों का उत्तर देते हुए देखे जा सकते हैं। ये सभी आवाज और चेहरे मानवता का प्रतिनिधित्व करते हैं जो पोप फ्रांसिस के साथ बातचीत में शामिल हैं।

सवालों के ये स्वर संत पापा के फिल्म को आधार प्रदान करते हैं जो यह दर्शाते हैं कि संत पापा विश्व में अपनी यात्रा पर हैं। उन्हें अमरीका में संयुक्त राष्ट्रसंघ के कॉन्ग्रेस को सम्बोधित करते हुए, ग्रौंड जीरो में उपस्थित लोगों के साथ शोक मनाते और येरूसालेम में विश्व नर संहार की याद करते हुए दिखलाया गया है। उन्हें कैदियों एवं शऱणार्थियों से भी बातचीत करते हुए प्रस्तुत किया गया है।

पूरी फिल्म, संत पापा के कलीसिया के लिए उनके दर्शन, गरीबों के प्रति गहरी सहानुभूति, पर्यावरण की रक्षा में उनके प्रयास, सामाजिक न्याय तथा संघर्ष के क्षेत्रों में विश्व के विभिन्न धर्मानुयायियों से शांति की अपील को प्रकट करती है। फिल्म में संत फ्राँसिस को भी दर्शाया गया है जिनके नाम को संत पापा ने अपने लिया चुना।

वे जो शिक्षा देते हैं उसे जीते हैं

राजनीतिज्ञों और सत्ता के लोगों के गहरे अविश्वास के युग में, ̎ पोप फ्राँसिस – ए मैन ऑफ हिस वॉर्ड ̎ दिखलाता है कि संत पापा फ्राँसिस एक ऐसे व्यक्ति हैं जो उन बातों को जीते हैं जिसकी वे शिक्षा देते। जिन्होंने विश्व के हर धर्म और संस्कृति के लोगों का विश्वास जीत लिया है।

फिल्म का निर्माण विम वेंडर्स द्वारा सामाता गनदोल्फी ब्रांका, अलेसांद्रो लो मोनको, अंद्रेया गाम्बेत्ती एवं डेविड रोसियेर के साथ किया गया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.