2018-03-13 16:39:00

मार्टिन लुथर किंग की बेटी से संत पापा की मुलाकात


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 13 मार्च 2018 (पीटीआई)˸ संत पापा फ्राँसिस ने सोमवार 12 मार्च को वाटिकन में मार्टिन लुथर किंग की सबसे छोटी बेटी बेरनिचे किंग से मुलाकात की।

मुलाकत में बेरनिचे किंग ने संत पापा को छः श्रृंखलाओं की नागरिक अधिकार के नेता के प्रकाशित पत्र भेंट किये, जिसका शीर्षक है, "सामाजिक सुसमाचार के समर्थक, सितंबर 1948 - मार्च 1963."

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह एक व्यक्तिगत मुलाकात थी जो सौहार्दपूर्ण रही। उन्होंने अनुवादक के सहारे एक-दूसरे से बातें कीं।

बेरनिचे किंग ने एक ट्वीट कर बतवाया कि यह मुलाकात ‘जीवन बदल देने वाली’ थी। 

उन्होंने मुलाकात के उपरांत एक टेलिविजन से कहा, ̎ संत पापा फ्राँसिस पूरे विश्व के लिए एक नेता तथा नैतिक आवाज हैं।̎ 

उन्होंने बतलाया कि संत पापा ने उनके पिताजी के उन शब्दों को याद किया जो उनके हृदय में गूँजती हैं, शांति, अहिंसा, हर मानव व्यक्ति की प्रतिष्ठा का सम्मान, व्यक्ति की केन्द्रीयता के शब्द जो आज निश्चय ही महत्वपूर्ण हैं।  

54 वर्षीय किंग, मार्टिन एवं कोरेत्ता स्कोत्त किंग की सबसे छोटी बेटी हैं। वे जब पाँच साल की थीं तभी उनके पिताजी की हत्या हो गयी थी।

बेरनिचे किंग अहिंसा और शांति की पहल पर शामिल महिलाओं को सम्मान दिलाये जाने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने हेतु इटली में थीं।








All the contents on this site are copyrighted ©.