2018-03-06 11:34:00

भारत में धार्मिक अल्पसंख्यकों के 'उत्पीड़न' का मुद्दा उठायेगा ब्रिटेन


लन्दन, मंगलवार, 6 मार्च 2018 (ऊका समाचार): ब्रिटेन के सांसदों ने कहा है कि भारत में धार्मिक अल्पसंख्यकों के 'उत्पीड़न' का मुद्दा अप्रैल माह में लंदन में आयोजित राष्ट्रमंडल प्रमुखों की सरकार की बैठक (CHOGM) में उठायेंगे। विशेष रूप से, सिक्ख एवं ख्रीस्तीय अल्पसंख्यकों के विरुद्ध भेदभाव एवं उत्पीड़न के मुद्दे पर प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी से बातचीत का ऐलान किया गया है।  

हिन्दूस्तान टाईम्स के हवाले से ऊका समाचार ने प्रकाशित किया कि विगत सप्ताह धार्मिक स्वतंत्रता अथवा विश्वास विषय पर हुए वाद-विवाद में ब्रिटेन के सांसदों ने भारत, पाकिस्तान, बंगलादेश एवं अन्य देशों में धार्मिक अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न का ज़िक्र करते हुए मांग की राष्ट्रमंडल प्रमुखों की सरकार की बैठक (CHOGM) में यह मुद्दा उठाया जाये।  

भारत में विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि इस मुद्दे पर कोई भी टिप्पणी करने से पहले मंत्रालय को वाद-विवाद की प्रतिलिपि देखने की आवश्यकता होगी।








All the contents on this site are copyrighted ©.