2018-03-02 16:51:00

सिर्फ ईश्वर ही हमारी भूख मिटा सकते हैं,संत पापा फ्राँसिस


वाटिकन सिटी, शुक्रवार 02 मार्च 2018 (रेई) : काथलिक कलीसिया चालिसा काल में हर शुक्रवार को उपवास और परहेज का दिन मानती है। चालिसा के दूसरे सप्ताह शुक्रवार 2 मार्च को संत पापा फाँसिस ने ट्वीट प्रेषित कर उपवास की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए सभी ख्रीस्तीयों को उपवास करने की प्रेरणा दी।

संदेश में उन्होंने लिखा, "उपवास हमें ईश्वर और पड़ोसी के प्रति सजग और अधिक सतर्क बनाता है तथा हमें याद दिलाता है कि सिर्फ ईश्वर ही हमारी भूख मिटा सकते हैं।"








All the contents on this site are copyrighted ©.