2018-02-28 11:16:00

पूछताछ के दौरान एक युवा ईसाई के घायल होने के बाद पुलिस विरोधी प्रदर्शन


लाहौर, बुधवार, 28 फरवरी 2018 (एशियान्यूज़): पाकिस्तान के लाहौर एवं कराची में सोमवार 26 फरवरी को पुलिस की बर्बरता के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन किये गये। पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर 24 वर्षीय ख्रीस्तीय युवा साजिद मसीह ने पंजाब पुलिस हेडक्वाटर्स की चौथी मंज़िल से कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया था।    

इस समय साजिद मसीह अस्पताल में है।

सहिष्णुता सम्बन्धी अभियान "रावादारी तहरीक" ने पुलिस की बर्बरता की कड़ी निन्दा की है तथा मांग की है कि यातनाएँ देने के लिये ज़िम्मेदार लोगों को सज़ा दी जाये।

26 फरवरी को लगभग 30 प्रदर्शकों ने लाहौर प्रेस क्लब के समक्ष धरणा दिया तथा एफआईए यानि संघीय जाँचपड़ताल एजेन्सी के विरुद्ध नारे लगाये।  

विरोध प्रदर्शन तब आरम्भ हुए जब एक दहला देनेवाले विडियो में 24 वर्षीय साजिद मसीह ने कहा कि पुलिस के दुराचारों ने उसे चौथी मंज़िल से कूदने के लिये मजबूर किया था। उसने बताया कि पुलिस ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया, उसे यातनाएँ दी तथा अपने चचेरे भाई के अपमान के लिये बाध्य किया। साजिद ने यह भी बताया कि पुलिस चाहती थी कि वह अपने चचेरे भाई पत्रस के साथ यौन सम्बन्ध बनाये।

ग़ौरतलब है कि इससे पहले साजिद मसीह के चचेरे भाई पत्रस मसीह पर फेसबुक पर एक कॉमेन्ट पोस्ट करने के लिये ईश निन्दा का आरोप लगाया गया था।   

"रावादारी तहरीक" के वकील मुनीर अहमद भट्टी ने कहा, "हम एफआईए समिति की कार्रवाई का बहिष्कार करते हैं और चाहते हैं कि अस्पताल में साजिद मसीह की देख-रेख एक स्वतंत्र आयोग के अधीन की जाये।"

उन्होंने यह भी मांग की कि पुलिस पूछताछ प्रक्रिया की सभी रिपोर्ट सार्वजनिक की जायें। वकील अहमद ने कहा, "हम यहाँ इन्सानियत के लिये हैं। ईश निन्दा की एफआईआर में साजिद का नाम तक नहीं था।"   

इसी बीच, कराची में भी पुलिस के विरुद्ध कराची प्रेस क्लब के समक्ष जुलूस निकाले गये तथा धार्मिक एवं राजनैतिक नेताओं की चुप्पी की निन्दा की गई।  

मामला विगत सप्ताह शाहधारा ज़िले के धीर गाँव से शुरु हुआ जब पत्रस मसीह पर हज़रत मुहम्मद के अपमान का आरोप लगाकर उसे गिरफ्तार किया गया था। उग्रवादी एवं चरमपंथी मुस्लिम दलों की हिंसा के डर से धीर गाँव के आस-पास रहनेवाले लगभग 800 ख्रीस्तीय परिवार अपने घरों का पलायन कर चुके हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.