2018-02-19 16:07:00

संत पापा फ्राँसिस ने नाबालिगों के संरक्षण आयोग में नए सदस्यों की नियुक्ति की


वाटिकन सिटी, सोमवार,19 फरवरी 2018 ( वीआर) : संत पापा फ्राँसिस ने नाबालिगों के संरक्षण हेतु बने परमधर्मपीठीय आयोग में विश्व के सभी क्षेतों से 9 नये सदस्यों सहित 16 सदस्यो को नियुक्त किया।

संत पापा फ्राँसिस ने नाबालिगों के संरक्षण के लिए परमधर्मपाठीय आयोग (पीसीपीएम) की सदस्यता का नवीकरण किया है, आयोग के अध्यक्ष के रूप में कार्डिनल सीन ओ'मेल्ली और सलाहकार बोर्ड में नौ नए सदस्यों को शामिल किया। संत पापा ने आयोग के सात सद्सयों को पुनः नियुक्त किया जिनकी सदस्यता दिसंबर में समाप्त हो गई थी।

कार्डिनल ओ-मेल्ली ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, "संत पापा ने इन सदस्यों को नामांकित करने में  प्रार्थना और काफी सोच-विचार किया है। नवनियुक्त सदस्य नाबालिगों और कमजोर वयस्कों के संरक्षण में आयोग के वैश्विक परिप्रेक्ष्य में जोड़ दिये जाएंगे। कार्डिनल ओ-मेल्ली ने कहा कि संत पापा ने हमारे आयोग के काम में निरंतरता सुनिश्चित की है, जिसका कार्य सभी बच्चों, युवा लोगों और कमजोर वयस्कों को संरक्षण देने के अपने प्रयासों में स्थानीय कलीसियाओं की सहायता करना है।" नए सदस्यों में कई विशेषज्ञ अंग्रेजी बोलने वाले देशों से हैं, अस्ट्रेलिया से नेविल्ले ओवान, ग्रेट बृटेन से सिस्टर जेन बर्टल्सन, एफएमडीएम और संयुक्त राज्य अमेरिका से सुश्री तेरेसा केटलकैम्प।

प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि आयोग में 8 पुरुष और 8 महिलायें हैं जिन्हें "बच्चों और कमजोर वयस्कों की यौन शोषण की सुरक्षा हेतु बहु-अनुशासनिक क्षेत्र से अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों को" चुना गया। "सदस्य कई अलग-अलग देशों से आते हैं," जो कलीसिया की वैश्विक पहुंच और विविध सांस्कृतिक संदर्भों में संरचनाओं की रक्षा करने की चुनौती को दर्शाती है।"

 प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, आयोग के कई सदस्य खुद याजकों के यौन शोषण के शिकार हैं हालांकि, पीसीपीएम पीडि़तों की गोपनीयता का सम्मान करती है  और नामित लोगों ने अपने अनुभवों के बारे सार्वजनिक रूप से बात नहीं करने का चयन किया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.