2018-02-17 13:59:00

आगामी सिनॉड की तैयारी में युवा


वाटिकन सिटी, शनिवार, 17 फरवरी 18 (रेई): विश्वभर से 300 युवा चुने गये हैं जो 2018 के अक्टूबर में होने वाली 15वीं धर्माध्यक्षीय धर्मसभा की तैयारी हेतु रोम आयेंगे। धर्माध्यक्षों के सिनॉड के महासचिव कार्डिनल लोरेंत्सो बालदीसेरी ने शुक्रवार को एक प्रेस सम्मेलन में बतलाया कि इतिहास में यह पहली बार है जब सिनॉड के पूर्व, तैयारी के मकसद से सभा का आयोजन किया गया है। यह सभा 19-24 मार्च को रखा गया है। तैयारी हेतु आयोजित इस सभा में भाग लेने वाले युवाओं का चुनाव विभिन्न धर्माध्यक्षीय सम्मेलनों, धर्मसमाजों तथा वाटिकन परिषदों द्वारा की गयी हैं। वे विभिन्न जातीय एवं धार्मिक पृष्ठभूमि, जीवन के आयामों और जीवन के अनुभवों के बीच से चुने गये प्रतिनिधि होंगे। प्रतिनिधियों में कुछ ऐसे भी लोग हैं जो मानव तस्करी के शिकार हुए थे।

उन्होंने बतलाया कि सभा इस बात को निश्चित करने के लिए आयोजित की गयी है कि सिनॉड के प्रतिभागियों की आवाज को सीधा प्राप्त किया जा सके। सभा का रिपोर्ट 25 मार्च को संत पापा को प्रस्तुत किये जायेंगे।

युवाओं की आवाज किस तरह सुनी जा सकती है?

सामाजिक संचार एक प्राथमिक माध्यम है जिसके द्वारा सिनॉड के धर्माध्यक्ष युवाओं को सुनना चाहते हैं। अब तक प्रश्नोत्तर के कुल 2,21,000 प्रत्युत्तर प्राप्त किये जा चुके हैं। फेसबुक के माध्यम से विभिन्न भाषाओं के दलों के साथ सम्पर्क करना भी संभव है।  

शुक्रवार को आयोजित प्रेस सम्मेलन में दो युवा प्रतिभागी भी उपस्थित थे। उनमें से एक फिलिप्पो पास्सानतिनो ने सिनॉड में युवाओं को शामिल करने के लिए सामाजिक संचार के प्रयोग को रेखांकित किया। सिनॉड के फेसबुक, ट्वीटर एवं इंस्टग्राम अकाउण्ड का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी सलाह और हमारे अंतर्ज्ञान के साथ हमने अन्य युवाओं से बात करने के लिए एक युवा परिप्रेक्ष्य की पेशकश की है। ऑनलाइन उपस्थिति का उद्देश्य पूरे विश्व में हमारे साथियों के साथ बातचीत करना और उनकी भागीदारी को सुविधाजनक बनाना है।

दूसरी युवा प्रतिभागी स्तेल्ला मरिल्लेन निशिमवे ने कहा, "मैं विश्व के सभी युवाओं को निमंत्रण देना चाहूँगी कि वे इस बहुमूल्य अवसर में भाग लें जिसको कलीसिया हमारी आवाज़ों को अधिक दूर तक पहुँचाने हेतु प्रदान कर रही है।"








All the contents on this site are copyrighted ©.