2018-02-14 15:38:00

कार्डिनल ज़ेनारी ने सीरिया के पीड़ितों को नहीं भूलने आग्रह किया


वाटिकन रेडियो, बुधवार 14 फरवरी 2018 (वीआर,रेई) : वाटिकन के प्रतिनिधि कार्डिनल मारियो ज़ेनारी ने दमास्कुस में सीरिया के पीड़ितों को नहीं भूलने के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से अपील की है।

वाटिकन समाचार पत्र ‘ओसरवातोरे रोमानो’ के लिए पत्रकार नाथान मोरले ने राजदूत कार्डिनल मारियो ज़ेनारी के साथ हुए साक्षात्कार में बताया कि देश में बढ़ती स्वास्थ्य आपातकालीन और भोजन की कमी है। उन्होंने कहा कि 7 वर्षों से लगातार हिंसा का मतलब है कि लोग निरंतर डर के माहौल में रहते हैं, कई परिवार अपने घर छोड़ने या अपने बच्चों को स्कूल भेजने से डरते हैं।

दमास्कुस सरकार ने मंगलवार को कहा कि इजराइल अगर सीरिया के इलाके पर हमला करता है तो उसे "अधिक आश्चर्य" का सामना करना पड़ेगा। यह टिप्पणी उस समय की गई जब सीरिया के वायु सुरक्षा ने इस्राइली जेटफाईटर को गोली मार दी।

सीरिया की हवाई सुरक्षा प्रणाली ने इसराइली कार्रवाई को उसकाने वाला पाया और एक से अधिक विमान को निशाना बनाया। सीरिया में इसराइली हमले असामान्य नहीं हैं। लेकिन इसराइली लड़ाकू जेट को मार गिराने जैसी गंभीर बात पहली बार हुई है।

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने हिंसा को तत्काल रोकने को कहा क्योंकि इससे नागरिक लगातार पीड़ित हो रहे हैं। उन्होंने बिगड़ती मानवतावादी संकट की चेतावनी दी क्योंकि देश में संघर्ष का एक  क्रूर रुप देखा जा रहा है।

सीरिया में इस्लामिक राज्य के विरुद्ध प्रयासों के समर्थन में वॉशिंगटन ने $ 200 मिलियन का आश्वासन दिया है। अमेरिकी विदेश मंत्री रॉक्स टिल्लरसन ने कुवैत में मंगलवार को शुरू हुए मीटिंग में इस्लामी स्टेट के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय गठबंधन में वित्तीय वृद्धि की घोषणा की।








All the contents on this site are copyrighted ©.