2018-02-10 15:37:00

चालीसा काल ख्रीस्तीय बुलाहट की सुन्दरता को खोजने का अवसर


वाटिकन सिटी, शनिवार, 10 फरवरी 2018 (रेई): "चालीसा काल एक महत्वपूर्ण अवसर है ताकि युवा, वयोवृद्ध एवं समस्त समुदाय पुनः अपने ख्रीस्तीय बुलाहट की सुन्दरता की खोज कर सकें।" यह बात इताली काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के महासचिव धर्माध्यक्ष नूनसियो गालानतिनो ने पास्का की तैयारी हेतु धर्मविधि सहायक सामग्री को प्रस्तुत करते हुए कही। यह इताली काथलिक धर्माध्यक्षीय वेबसाइट में भी ऑनलाईन प्राप्त किया जा सकता है।  

उन्होंने कहा, "बिना दिखावटी के, प्रतिदिन मन-परिवर्तन के रास्ते पर जो ईशवचन को सुनने, धर्मविधि में भाग लेने एवं ईश्वर की प्रजा को उनकी महिमा गाने के लिए एक साथ लाते हुए आगे बढ़ना है।"

धर्मविधि की मदद हेतु तैयार इस सामग्री में ईशवचन की व्याख्या, धर्मविधि के संकेत तथा संगीत उपलब्ध हैं जो आग के खंभों के प्रतीक, इस्राएलियों के मिस्र देश से पलायन एवं पास्का के पाठ की याद दिलाते हैं।

धर्माध्यक्ष ने कहा कि युवाओं के लिए धर्माध्यक्षों की धर्मसभा के वर्ष में बपतिस्मा की धर्मविधि के  प्रतीक पर चिंतन अत्यन्त महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, "आज भी इटली के युवा अपने आपको उन लोगों की विशेषताओं के साथ प्रस्तुत करते हैं जो ईश्वर को पुकारते तथा उन्हें निर्गमन हेतु बुलावे के उपहार के रूप में प्राप्त करते हैं। इस परिप्रेक्ष्य में, सहायक सामग्री के प्राप्तकर्ता केवल युवा ही नहीं अन्य विश्वासी भी होंगे जो निराश हैं, माया के जाल में फंसे हैं तथा शिथिल ख्रीस्तीय बन गये हैं। दिव्य वचन आग के समान है जो उनमें पुनः धधक चाहता है, वास्तव में, यह पवित्र आत्मा की आग है जो हमारा मार्गदर्शन करता। वह विनाशकारी नहीं वरन् एक सौम्य प्रकाश है जो रात के अंधेरे में चमकता तथा सभी को नया रास्ता दिखलाता है। हम उसमें चलना सीखें।

धर्माध्यक्ष ने आशा व्यक्त की कि यह छोटा उपकरण हमारे समारोह स्थल को एक ऐसा स्थान बनाने में मदद करेगा, जिसमें हम ईश्वर की सुन्दरता एवं पिता की करुणा एवं कोमलता का अनुभव कर सकेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.