2018-02-07 15:58:00

दक्षिण अफ्रीका के धर्माध्यक्षों की जूमा से अपीलः ‘देश की भलाई को प्रथम स्थान दे’


वाटिकन रेडियो, बुधवार 7 फरवरी 2018 (वीआर) : एक अप्रत्याशित कदम में, दक्षिण अफ्रीकी संसद के अध्यक्ष ने मंगलवार को घोषणा की कि राष्ट्रवाद का राज्य स्थगित कर दिया गया है और सत्ताधारी अफ़्रीकी राष्ट्रीय कांग्रेस ने बुधवार को बैठक बुलाया है क्योंकि दबाव के कारण राष्ट्रपति ज़ुमा को छोड़ने के लिए मजबूर किया गया है।

दक्षिण अफ्रीका के जेसुइट संस्थान निदेशक फादर रसेल पोलीट ने वाटिकन रेडियो की लिंडा बोर्डो को बताया कि ज़ूमा ने अपने उपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण पद छोड़ने के लिए कई बार किये गये मांग का विरोध किया है।

पोलित ने बताया कि ज़ूमा ने बार-बार पद छोड़ने के बारे में कई बार देश को निराश किया है और दिसम्बर में नए अफ्रीकी राष्ट्रीय कांग्रेस नेतृत्व के चुनाव के लिए उन्हें पद छोड़ने के लिए कहा गया है, जिसका उन्होंने हमेशा विरोध किया।

उन्होंने कहा कि दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है और रविवार रात ज़ूमा को एएनसी कार्यकारिणी के एक समूह ने इस्तीफा देने के लिए कहा था।

"लेकिन जूमा निरंकुश है और उसका कहना है कि वह यह नहीं देखता है कि उसे क्यों पद छोड़ना चाहिए क्योंकि उसने अदालत के निर्देश अनुसार सारा रकम भुगतान कर दिया है।"

इसने एएनसी के विभिन्न गुटों को पुनर्मूल्यांकन करने का कारण बना दिया है, जबकि विपक्षी दलों ने राष्ट्र राज्य को स्थगित होने के लिए संसद पर बहुत दबाव डाला।

"उन्होंने 22 फरवरी को राष्ट्रपति में अविश्वास का वोट भी लगाया" और अब इस घोषणा के साथ राष्ट्र की राज्य अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है। वास्तविकता यह है कि ज़ूमा के इस्तीफे के लिए दबाव बढ़ रहा है"।

उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे समूह भी हैं जो उनका समर्थन करते हैं और कहते हैं कि "अगर वह जाता है तो वहां एक गृहयुद्ध होगा, लेकिन यह केवल एक अल्पसंख्यक दल है।"

दक्षिण अफ़्रीका के लोग ज़ूमा के भ्रष्ट शासन से परेशान हैं वे चाहते हैं कि जूमा पद से हटे जिससे कि देश की अर्थव्यवस्था और अन्य सभी मुद्दों से निपटा जा सके।

फादर पोलित ने कहा कि सोमवार को दक्षिणी अफ्रीकी काथोलिक धर्माध्यक्षों ने जोहान्सबर्ग शहर में एक मार्च के दौरान संघर्ष और पुलिस बलों के हस्तक्षेप के बाद एक बयान जारी किया जिसमें धर्माध्यक्षों ने "नए और खतरनाक तनावों की चेतावनी दी है, क्योंकि सत्तारूढ़ पार्टी संक्रमण के दौर से गुज़र रही है और उन्होंने हर किसी से कहा कि" ऐसा करने के लिए संलग्न रहें ताकि चीजें शांत और शांति में हो सकें।"

"इस बयान में धर्माध्यक्षों ने राष्ट्रपति जुमा को 'वयोवृद्ध राजनेता' के रूप में और देश की भलाई को पहले देखते हुए कार्य करने को कहा।

फादर पोलित ने कहा कि धर्माध्यक्षों ने लोगों को शांति और न्याय के लिए प्रार्थना करने का आग्रह किया और "वे आशा करते हैं कि सत्ताधारी पार्टी हमारे गरीब और बेरोज़गार लोगों के लिए सत्ता के संक्रमण का जल्द समाधान ढूँढ़ निकालें।"








All the contents on this site are copyrighted ©.