2018-02-06 16:14:00

डिजिटल जगत में नाबालिगों की रक्षा करने हेतु प्रतिबद्धता


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 6 फरवरी 2018 (रेई): संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय बाल आपातनिधि (यूनिसेफ) के अनुसार प्रत्येक दिन करीब 175,000 से ज्यादा बच्चे पहली बार इंटरनेट से जुड़ रहे हैं। हर आधा सेकेंड में एक नया बच्चा इंटरनेट से जुड़ रहा है और विश्व में हर 3 इंटरनेट प्रयोग करने वालों में चौथा बच्चा है। इंटरनेट प्रयोग करने वालों में सबसे अधिक संख्या है युवाओं की। 

विभिन्न समाचार पत्रों के अनुसार इंटरनेट के प्रयोग ने कई बच्चों की जान तक ले ली है।

रिपोर्ट से स्पष्ट पता चलता है कि डिजिटल दुनिया में बच्चों की रक्षा करना हरेक का कर्तव्य है। सरकारों, परिवारों, स्कूलों, अन्य संस्थाओं और निजी क्षेत्र खासकर, तकनीकी एवं दूरसंचार उद्योगों को बच्चों पर डिजिटल के दुष्प्रभावों को रोकने की बड़ी जिम्मेदारी है।

यूनिसेफ ने सरकारों, नागरिक समाज, संयुक्त राष्ट्र एजेंसी एवं अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों के बीच बच्चों के लिए सहयोग करने की तत्काल अपील की है, विशेषकर, निजी क्षेत्रों से कि वे डिजिटल नीतियों के निर्माण में बच्चों को प्राथमिकता दें।  

संत पापा फ्राँसिस ने भी एक ट्वीट प्रेषित कर डिजिटल जगत से बच्चों की रक्षा हेतु प्रतिबद्ध होने का आग्रह किया। उन्होंने संदेश में लिखा, "हम सभी डिजिटल जगत में नाबालिगों की रक्षा करने हेतु प्रतिबद्ध होने के लिए बुलाये गये हैं।"








All the contents on this site are copyrighted ©.