2018-02-05 17:32:00

संत पापा ने तुर्की के राष्ट्रपति से मुलाकात की


वाटिकन सिटी, सोमवार 5 फरवरी 2018 (रेई) : संत पापा फ्राँसिस ने सोमवार 5 फरवरी को वाटिकन के प्रेरितिक भवन में तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्डोगान से मुलाकात की। 59 वर्षों में यह पहला अवसर है जब तुर्की के राष्ट्रपति ने वाटिकन का दौरा किया है।

वाटिकन प्रेस ऑफिस से प्राप्त बयान में कहा गया कि उनकी बातचीत "सौहार्दपूर्ण" थी और दोनों नेताओं ने दो राज्यों के द्विपक्षीय संबंधों के बारे में बातें की।

संत पापा और राष्ट्रपति एर्डोगान ने "देश की स्थिति, काथलिक समुदाय की स्थिति, कई शरणार्थियों की मेजबानी में किये गये प्रयासों और इस से जुड़े चुनौतियों के बारे में बात की।"

उन्होंने मध्य पूर्व की स्थिति पर भी चर्चा की, "यरूशलेम की स्थिति" पर विशेष ध्यान दिया।

संत पापा फ्राँसिस और तुर्की के राष्ट्रपति ने मानव अधिकार और अंतरराष्ट्रीय कानून के संबंध में बातचीत की और इस क्षेत्र में शांति और स्थिरता को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।

उनकी बैठक के अंत में, संत पापा फ्राँसिस ने राष्ट्रपति एर्दोगान को एक कांस्य पदक दिया जो कि एक अजगर के विरोध पर काबू पाने के दौरान उत्तरी और दक्षिणी गोलार्धों को गले लगाते हुए एक स्वर्गदूत को दर्शाता है।

राष्ट्रपति एर्दोगान बाद में राज्य के सचिव कार्डिनल सचिव पियेत्रो परोलिन और विदेश सचिव महाधर्माध्यक्ष पॉल रिचर्ड गलाघर से भी मुलाकात की।








All the contents on this site are copyrighted ©.