2018-02-03 16:33:00

संत पापा ने फादर कार्रोन से मुलाकात की


वाटिकन सिटी, शनिवार, 3 फरवरी 2018 (रेई): संत पापा फ्राँसिस ने शनिवार 3 फरवरी को समन्वय एवं मुक्ति की बंधुता के अध्यक्ष फादर जुलियन कार्रोन से मुलाकात की।

समन्वय एवं मुक्ति की बंधुता की स्थापना फादर लुइजी जुसानी द्वारा द्वितीय वाटिकन महासभा के उपरांत इटली एवं विश्व में सेवा के लिए हुई थी।

फादर जुलियन कार्रोन ने संत पापा से मुलाकात के उपरांत वाटिकन न्यूज़ को बतलाया था कि वे विशेष ध्यान युवाओं पर दे रहे हैं।

उन्होंने बतलाया कि संत पापा ने मुलाकात में उन्होंने उनके विभिन्न कार्यों पर बातचीत करते हुए युवाओं के लिए सिनॉड पर प्रकाश डाला तथा कहा कि यह विषय उनके लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण है क्योंकि संत पापा भी इस पर विशेष ध्यान देते हैं। युवाओं को सुनने तथा उनके साथ बातचीत करने के लिए सचमुच समय देना आवश्यक है।  

समन्वय एवं मुक्ति की बंधुता के लिए क्या संत पापा ने कुछ सिफारिश की? इसके उत्तर में फादर ने कहा कि नहीं संत पापा ने कोई सिफारिश नहीं की बल्कि उन्होंने उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, "मैंने प्रवासियों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए उठाये गये प्रयासों, बच्चों का साथ देने तथा युवाओं की शिक्षा में हमारी सहभागिता के बारे उन्हें बतलाया। संत पापा ने इन कार्यों में हमारे समर्पण को जारी रखने का प्रोत्साहन दिया क्योंकि वे इसे बहुत महत्वपूर्ण मानते हैं, खासकर, ऐसी परिस्थिति में जब युवा "लिक्वीड सोसाईटी" में जी रहे हैं, ताकि वे अपनी यात्रा में निर्देश पा सकें।   

संत पापा की शिक्षा में समन्वय एवं मुक्ति की बंधुता का क्या योगदान है?    

फादर जुलियन ने कहा, "मेरे सबसे बड़ा योगदान है समय के बदलाव को पहचानना, जो हम सभी को चुनौती देता है कि हम उन ठोस आधारों को देखें जिसपर आज कलीसिया दुनिया के सामने खड़ी है तथा चुनौतियाँ जो आज हमें प्रभावित करती हैं। ये सभी बाहर जाने और दूसरों के संबंध स्थापित करने तथा उस कोमलता एवं दया को प्रदान करने हेतु निरंतर प्रेरणा देते है जिसको ख्रीस्त ने उन लोगों को प्रदान किया जिन्हें इसकी आवश्यकता थी। हम महसूस करते हैं कि यह बात हमारे लिए भी महत्वपूर्ण है।"  








All the contents on this site are copyrighted ©.