2018-02-01 15:50:00

संत डॉन बोस्को एक आदर्श शिक्षक


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 1 फरवरी 2018 (जेनित): संत पापा फ्राँसिस ने 31 जनवरी को संत डॉन बोस्को के आदर्शों पर चलने का प्रोत्साहन दिया।

31 जनवरी को सलेशियन धर्मसमाज के संस्थापक डॉन बोस्को की याद की जाती है जो एक आदर्श शिक्षक माने जाते हैं।

बुधवारीय आमदर्शन समारोह में युवाओं, रोगियों एवं नवविवाहित दम्पतियों को सम्बोधित करते हुए संत पापा ने इटली के संत डॉन बोस्को की याद की जो युवाओं के पिता एवं गुरु माने जाते हैं। 

संत पापा ने कहा, "प्रिय युवाओ, उन्हें एक आदर्श गुरु के रूप में देखें। आप जो बीमार हैं उन्हें एक आदर्श के रूप ने देखें जिन्हें क्रूसित येसु पर दृढ़ विश्वास था और आप जो नवविवाहित हैं उनकी मध्यस्थता द्वारा दम्पत्य प्रेम के मिशन में उदारता पूर्वक समर्पित हों।








All the contents on this site are copyrighted ©.